सीतापुर के सदर विधायक राकेश राठौर को कैबिनेट मंत्री बनाये जाने की की मांग
लखनऊ 21 जुलाई 2019 अखिल भारतीय तेली महासभा उ0प्र0 के प्रदेश महामंत्री राजीव कुमार गुप्ता ने अपनी एक विज्ञप्ति में कहा कि साहू तेली समाज भारतीय जनता पार्टी का परम्परागत वोटर व स्पोटर है। उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रदेश संगठन व सरकार में जहां अन्य पिछड़े समाज के लोगों को भागीदारी व प्रतिनिधि दिया जा रहा है। वही साहू तेली समाज के भाजपा नेताओं की भाजपा में घोर अनदेखी व उपेक्षा की जा रही है। इस समाज के नेताओं को भाजपा के प्रदेश संगठन व सरकार में भागीदारी देने से वंचित रखा जा रहा है। जिससे समाज के लोगों में भाजपा में हो रही अपनी अनदेखी व घोर उपेक्षा से पूरी तरह से नाराजगी व्याप्त है। भाजपा में साहू तेली समाज के साथ " सबको बांटों, हमकों डांटों' की नीति अपनाई जा रही है।
महासभा के प्रदेश महामंत्री राजीव कुमार गुप्ता ने भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह एवं महामंत्री संगठन सुनील बंसल जी से मांग करते हुए कहा कि सीतापुर के सदर विधायक राकेश राठौर जी को प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया जाये एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता झांसी के जगदीश प्रसाद साहू एवं लखनऊ भाजपा के वरिष्ठ नेता व अखिल भारतीय तेली महासभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप साहू को एवं पार्टी में सक्रिय साहू समाज के अन्य नेताओं को उत्तर प्रदेश सरकार के आयोग, बोर्ड व अन्य विभागों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, चेयरमैन व सदस्य बनाकर साहू तेली समाज को प्रतिनिधित्व प्रदान करें व भाजपा के प्रदेश संगठन में प्रदेश पदाधिकारी बनाकर भागीदारी प्रदान करें।
संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
महाराष्ट्र तेली समाज
जय संताजी, तेली समाज
तेली समाज You Tube
Sant Santaji Maharaj Jagnade