साहू तेली एकता एवं विकास समिति (साहू चौपाल) के द्वारा आयोजित अर्धवार्षिक महासम्मेलन एवं सामाजिक संगोष्ठी पंजाब पंजाब में दिनांक 21 जुलाई 2019 रविवार समय दोपहर 12:00 से 4:00 बजे तक कच्चा मलक रोड पंजाबी बाग नियर गुलाबी बाग गली नंबर 8 जगराओं पंजाब आयोजित किया गया है । इस कार्यक्रम में सभी साहू तेली समाज की बंधुओं को आमंत्रित किया गया है सभी से आवाहन किया गया है कि इस कार्यक्रम में पहुंचकर अपने विचार रखे और सामाजिक जागृति करने का प्रयास करें जिससे हमारे समाज के लोग सारे भेदभाव छोड़ कर समाज सेवा में आगे आए यह आवाहन साहू एकता एवं विकास समिति साहू चौपाल द्वारा किया गया है ।
संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
महाराष्ट्र तेली समाज
जय संताजी, तेली समाज
तेली समाज You Tube
Sant Santaji Maharaj Jagnade