भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा का राष्ट्रीय अधिवेशन आगामी शनिवार , रविवार दिनांक 7 - 8 सितंबर 2019 को नागपुर महाराष्ट्र में आयोजित किया गया है । भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा के द्वारा हर वर्ष राष्ट्रीय अधिवेशन देश के प्रमुख स्थानों पर संपन्न होता आ रहा है । इसके पूर्व चेन्नई ( तमिलनाडु ), त्रिवेंद्रम ( केरला ), भोपाल ( मध्य प्रदेश), नई दिल्ली, जयपुर ( राजस्थान), रांची ( झारखंड), ग्वालियर ( मध्य प्रदेश), लखनऊ ( उत्तर प्रदेश), मुंबई ( महाराष्ट्र), नागपुर ( महाराष्ट्र ), रुद्वपुर ( उत्तराखंड) , कोटा ( राजस्थान) स्थानों पर आयोजित किया जा चुका है । इस वर्ष का यह 12वां आयोजन है जो कि नागपुर शहर में संपन्न होने जा रहा है ।
तेली साहू राठौर समाज के सभी समाज बंधुओं की प्रत्यक्ष मार्गदर्शन सार्थक विचारों के आदान-प्रदान समाज के प्रति अधिक ऊर्जा एवं रुचि के कारण से ही यह संस्था आज देश के 25 राज्यों में अपना कार्य विस्तार कर चुकी है । इस कार्यक्रम में सभी समाज बंधुओं को आमंत्रित किया गया है ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री रघुवर दास माननीय मुख्यमंत्री झारखंड, विशिष्ट अतिथि रामेश्वर तेली माननीय राज्य मंत्री भारत सरकार, कार्यक्रम के उद्घाटन श्री प्रह्लाद मोदी वरिष्ठ समाजसेवी, कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राम नारायण साहू पूर्व सांसद व राष्ट्रीय अध्यक्ष, कार्यक्रम का समापन श्री ताम्रध्वज साहू माननीय मंत्री छत्तीसगढ़ सरकार , तथा सम्मानित अतिथि के तौर पर श्री चंद्रशेखर बवनकुले मा. मंत्री महाराष्ट्र सरकार, श्री संगम लाल गुप्ता मा. सांसद, श्री सुनील कुमार पिंटू, मा. सांसद श्री रामदास जी तडस, मा. सांसद श्री. पी. सी. गद्दीगौदर, मा.सांसद, श्री. चुन्नीलाल साहू, मा.सांसद, श्री अरुण साव, मा. सांसद इत्यादि प्रमुख उपस्थित होंगे ।