अजमेर 15 जुलाई श्री तैलिक वैश्य समाज सभा अजमेर की बैठक समाज के अध्यक्ष कैलाश झालीवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में प्रस्ताव लिया गया कि 10 फरवरी 2019 को 30 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया था उसमें प्रत्येक वधु को राज्य सरकार की और से उनके खाते में सहायता राशि ₹15000 जमा हो गए हैं उनको 28 जुलाई 2019 रविवार को वैशाली नगर स्थित बाबा रामदेव मंदिर में प्रातः 11:00 बजे कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें बैंक डायरी विवाह प्रमाण पत्र देकर उनका सम्मान भी किया जाएगा। अध्यक्ष कैलाश झालीवाल ने बताते हुए कहा कि इस प्रकार सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित करने पर फिजूल खर्च को रोका जा सकता है और राज्य सरकार से योजनाओं के अनुसार उसका लाभ भी हमें प्राप्त होता है ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर होते रहने से समाज के विकास को गति प्राप्त होती है। और समाज में फैली कुरीतियों पर भी अंकुश लगाया जा सकता है। बैठक में सचिव बाबूलाल साहू बातरा, कोषाध्यक्ष बंसीलाल पिंडियार,उपाध्यक्ष किशन गोपाल पंचोली,जयप्रकाश धावा ,किशन झालीवाल व घनश्याम पंचोली, पृथ्वीराज पंचोली,कालूराम हाडा, सीताराम पिंडियार, मंगलरामअसर्वा कानाराम रेगा, हरीशचंद पंचोली गुलाबचंद धावा,रामपाल दिया,पूनम चंद जादम देवेंद्र आसरवा सहित कई समाज बंधु मौजूद थे