तैलिक साहू समाज रांची
महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री जयदत्त क्षीरसागर ने कहा कि देश भर में तेली समाज को अपनी अलग पहचान है। समाज को एकजुट बनाए रखने की जिम्मेवारी प्रबुद्धजनों की है। वे रविवार को अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बोल रहे थे । हरमू स्थित स्वागतम बैंक्वेट हॉल में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि युवाओं को संगठन के माध्यम से समाज को आगे बढ़ाने की जिम्मेवारी का निर्वहन करते हुए मानवता की सेवा में भी भागीदारी निभानी होगी। यह भी कहा कि एकता से ही राजनीतिक भागीदारी की स्थिति बनेगी। महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश कुमार कश्यप और राष्ट्रीय युवा कमेटी के अध्यक्ष रिपुसूदन साहू ने भी विचार रखे।
समाज के लिए योगदान करने वाले सम्मानित
इस मौके पर समाज के लिए योगदान करने वाले लोगों समेत राष्ट्रीय कमेटी के पदघारियों को सम्मानित किया गया। कार्यकारिणी की बैठक में 15 राज्यों के प्रतिनिधि और अन्य शामिल हुए। इससे पूर्व मेहमानों का परम्पारगत तरीके से स्वागत हुआ।
प्रदेश कमेटी का विस्तार
बैठक में प्रदेश कमेटी का विस्तार किया गया। अम्बा प्रसाद को महिला मोर्चा की अध्यक्ष, मदन साहू को कार्यकारी अध्यक्ष शंकर साह को मीडिया प्रभारी राजकिशोर साहू को युवा कमेटी में शामिल किया गया।
बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक में सियाराम साहू, राम लाल, गुप्ता, साहु, मनोज लाल गंझू, विमला साहू, उमेश रंजन साहू, विजय साहू, दीपक कुमार, सांसद अरुण साहू, हीरालाल साहू, राजकिशोर साहू, महेश महतो और अन्य शामिल हुए। संचालन रामलाल गुप्ता ने किया।