श्री संताजी समाज विकास संस्था का आयोजन
अमरावती तेली समाज - श्री संताजी समाज विकास संस्था द्वारा आगामी १५ दिसंबर को अमरावती शहर के संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में विदर्भस्तरीय सर्वशाखीय तेली समाज उपवर-वधु परिचय महासम्मेलन का आयोजन किया गया है. इस महासम्मेलन में तेली समाज के उपवर-वधु की जानकारी विवाह बंधन इस पुस्तिका का विमोचन किया जायेगा. यह सम्मेलन श्री संताजी समाज विकास संस्था के अध्यक्ष प्रा. संजय आसोले की अध्यक्षता में तथा उद्घाटन सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा के हाथों सुबह १० बजे होगा. इस सम्मेलन, के स्वागताध्यक्ष शंकरराव श्रीराव तथा प्रमुख अतिथि के रूप में रमेश गिरडे व पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता उपस्थित रहेंगे. इसके अलावा इस सम्मेलन में उपमहापौर कुसुमताई साहू, संजय जावले, अँड वासुदेवराव माहोरे, प्रभुदास फंदे, दिलीपराव क्षीरसागर, विनोद अजमिरे,शिवदास सूर्य पाटिल, महेश ढोले, गंगाधर आसोले के हाथों विवाह बंधन पुस्तिका का विमोचन किया जायेगा.
इस सम्मेलन में चंद्रकांत मेहरे, किशोर गुल्हाने, चंद्रशेखर पिंपले, बालासाहब भागवत, अशोक डोंगरे, अविनाश टाके, महादेव गुल्हाने, डॉ. मोहनदास गाडबैल, धनंजय सापधारे, प्रभाकर सव्वालाखे, सुरेश तहेकर, सुरेशचंद्र साहु, हरिभाऊ गुल्हाने, गजानन गुल्हाने, श्रीराम गांजरे, दामोदर मोगरकर, डॉ. संजय तीरथकर, दिलीप बिजवे, डॉ. अजय गुल्हाने, संजयराव बिजवे, विजय श्रीराव, राज अजमिरे, अरूणराव गुल्हाने, विवेक गुल्हाने, अनंत बिजवे, प्रतिप शहाले, विजय हटवार, बालासाहब आंबेडकर, देविदास देऊलकर, सुरेन्द्र गोठाने, हरिष रवाले प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे.इस सम्मेलन में रविवार, १५ दिसंबर को सुबह ९ बजे उपवर युवकयुवतियों का पंजीयन होने के बाद १० बजे सम्मेलन का उद्घाटन होगा. उसके बाद मंच पर से उपवर-युवक युवती अपना प्रत्यक्ष परिचय देंगे.दोपहर १ बजे उपस्थित मान्यवरों का हाथों विवाह बधन पुस्तिका का विमोचन होकर मान्यवरों के मार्गदर्शन में महासम्मेलन का समारोपन होगा.' तेली समाज उपवर-वधु परिचय महासम्मेलन हेतु तेली समाज बंधुओं ने बड़ी संख्या में उपस्थित रहने का आवाहन श्री संताजी समाज विकास । संस्था के पदाधिकारी संजय आसोले, नंदकिशोर । शिरभाते, मिलिंद शिरभाते, प्रा.डॉ.अनुप शिरभाते, प्रा. सुनील जयसिंगपुरे, विलास शिरभाते,डॉ.विजय अजमिरे, प्रा. डॉ.पचगाडे,प्रा. विजय ढोले,आशीष आगारकर, रमेशपंत शिरभाते, प्रकाश बनारसे, चंद्रशेखर पिंपले,विनोद अजमिरे,अॅड चारूदत्त गुल्हाने,संजय रायकर,सुधाकर बाखडे, हरिदासपंत गुल्हाने,दिलीप बिजवे, निलेश शिरभाते,अविनाश राजगुरे, किशोर श्रीराव, किशोर ढोले, डॉ. रंजना बनारसे, अर्चना राजगुरे, शालिनी शिरभाते, नलीनी आसोले, मनिषा गुल्हाने आदि ने किया है.