दक्षिण कोरिया की सिओल शहर में आयोजित हो रहे अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन कार्यक्रम में धूल दंतेवाड़ा की पुष्पलता साहू हिस्सा ले रही है । दंतेवाड़ा साहू तेली समाज की यह बेटी इस कार्यक्रम में दुनिया भर के 20 देशों से आए लोगों के बीच भारत का प्रतिनिधित्व कर रही है ।
कार्यक्रम 21 जून से शुरू हुआ है जो 27 जुलाई तक चलेगा । सिओल, दक्षिण कोरिया में भारत की तरफ से पुष्पलता साहू को विभिन्न मुद्दों पर भारत का प्रतिनिधित्व करना है । कार्यक्रम में त्रिपक्षीय वार्ता, सामाजिक संवाद व सामूहिक सौदेबाजी के इन विषयों के संदर्भ में भारत से संबंधित अपने विचारों को व्यक्त कर रही है । 7 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में पुष्पलता सानू ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर दंतेवाड़ा साहू तेली समाजका ही नहीं बल्कि बस्तर तेली समाजका भी मान बढ़ाया है । पुष्पलता दंतेवाड़ा जिला के किरंदुल शहर में रहने वाले एनएमडीसी कर्मचारी ए. डी. नागा की बेटी है । पिता के सक्रिय राजनीति में होने की वजह से बचपन से ही इनके अंदर प्रतिरोध करने की क्षमता रही है । अपने स्थानीय लोगों के प्रति संवेदना वह उनके साथ के लिए सदैव अग्रसर रही है । किरंदुल के कॉलेज से अपनी एमएससी की पढ़ाई पूरी करने के बाद इनकी नौकरी की एनएमडीसी परियोजना में लग गई है । पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए उन्होंने भी मजदूर संगठन राजनीति में खुद को सक्रिय रखा । पुष्पलता साहू एनएमडीसी परियोजना में कार्यरत है ।