ब्यावर अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश साहू के निर्देशानुसार प्रदेशाध्यक्ष कैलाश झालीवाल ने ब्यावर निवासी सुगनचन्द साहू (गोलाणिया) की समाज के प्रति कार्यकुशलता को देखते हुए ब्यावर साहू वैश्य महासभा अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया। इस दौरान हरिद्वार के सन्त गुरुदेव कपिल मुनि जी महाराज का माला व भगवा शॉल पहनाकर स्वागत किया गया व श्रीफल भेंट किया गया । साहू नवयुवक संघ के अध्यक्ष ब्रिजेश साहू ने बताया कि ब्यावर साहू समाज द्वारा नव-निर्वाचित अध्यक्ष सुगनचन्द साहू (गहलोत) का साफा और माला पहना कर स्वागत किया गया। इस मौके पर समाजबन्धु हथाई पंचायत मारवाड़ा के अध्यक्ष पृथ्वीराज बंदीवाल, साहू नवयुवक मंडल अध्यक्ष ब्रिजेश साहू, माणक जादम, पुखराज जादम, बाबुलाल पंचोली सहित अनेक समाजबन्धु उपस्थित है।
संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
महाराष्ट्र तेली समाज
जय संताजी, तेली समाज
तेली समाज You Tube
Sant Santaji Maharaj Jagnade