साहू भवन में जमा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बंधा समा उल्लेखनीय समाज सेवा के लिए कई सम्मानित
तैलिक वैश्य साहू समाज की आमसभा में नई कार्यकारिणी गठित
सिलीगुड़ी तैलिक वैश्य साहू समाज की त्रैवार्षिक आमसभा रविवार को आयोजित हुई । मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण एव उद्योग राज्य मंत्री रामेश्वर तेेली व सीतामढ़ी के सांसद सुनील कुमार पिंटू ने इसका शुभारंभ किया । इस दौरान मंच पर छपरा के विधायक डॉ सीएन गुप्ता, बिहार तैलिक साहू सभा के अध्यक्ष रणविजय साहू, पश्चिम बंगाल तैलिक साहू सभा के अध्यक्ष रूपचंद्र प्रसाद, साहू सेवा ट्रस्ट के सचिव विक्रम प्रसाद गुप्ता, सिलीगुड़ी दैनिक वर्षा साहू समाज के अध्यक्ष डॉक्टर नागेश्वर प्रसाद, सचिव अजय कुमार गुप्ता व सलाहकार समिति के चेयरमैन स्वामीनाथ प्रसाद सम्मिलित रहे ।
मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने साहू समाज द्वारा किए जा रहे हैं सामाजिक कार्यों की जमकर प्रशंसा की । उन्होंने कहा कि साहू समाज सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग ले रहा है । उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि समाज को किसी तरह की परेशानी होती है तो उसे दूर करने के लिए वह हर समय उनके साथ खड़े रहेंगे । वहीं सांसद सुनील कुमार पिंटू ने कहा कि साहू समाज की एकता एक मजबूत मुट्ठी जैसी है । एक रहकर समाज के लिए काम करें । सिलीगुड़ी मैं जितनी बड़ी आपकी ताकत है आने वाले दिनों में राजनीति में भी आप की उपस्थिति होनी चाहिए । चाहे आप किसी भी राजनीतिक दल से क्यों ना जुड़े हो, आपको अपनी पहचान बनाए रखनी होगी ।
इस अवसर पर सिलीगुड़ी तैलिक साहू समाज की ओर से रमेश कुमार गुप्ता ने अतिथियों के स्वागत में स्वागत भाषण प्रस्तुत किया । कोषाध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता ने आय-व्यय का ब्योरा दिया । सचिव अजय कुमार गुप्ता ने सचिव का प्रतिवेदन पेश किया । समारोह में समाज के सैकड़ों लोग शामिल रहे ।
स्मारिका विमोचन
साहू समाज के वार्षिक आम सभा के मौके पर समाज को स्मारिका समर्पण का विमोचन किया गया । इसका विमोचन सांसद सुनील कुमार पिंटू व अन्य अतिथियों ने किया ।
रूपचंद्र प्रसाद को साहू रत्न
इस अवसर पर पश्चिम बंगाल सभा के अध्यक्ष रूपचंद्र प्रसाद को साहू समाज के सर्वोच्च सम्मान साहू रत्न से सम्मानित किया गया । कृष्ण कुमार गुप्ता, कल्पना गुप्ता व मंटू गुप्ता को साहू श्री सम्मान और धनंजय गुप्ता, सुनीता गुप्ता व रमेश चंद्र गुप्ता को विशेष सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया । इसके अलावा प्रत्येक रविवार को स्वास्थ्य जांच शिविर का संचालन करने वाले युवा कार्यकर्ताओं कर्मठ युवा सदस्यों कर्मठ महिला सचिव व स्वास्थ्य जांच शिविर में स्वास्थ्य जांच करने वाले चिकित्सकों काे भी सम्मानित किया गया ।
निकाली गई रंगारंग प्रभात फेरी
इस दिन सुबह 7:00 बजे साहू समाज द्वारा प्रभातफेरी निकाली गई जिसमें काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया । प्रभात फेरी साहू भवन से शुरू होकर एवं आर रोड गांधी मैदान समेत अन्य हिस्सों से गुजरती हुई साहू भवन के समक्ष संपन्न हुई ।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का जमा रंग
वार्षिक आम सभा के दूसरे सत्र यानी शाम के समय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । जिसमें समाज की महिलाओं को बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया । कार्यक्रम का संचालन सुनील गुप्ता, धनंजय गुप्ता, आशु गुप्ता मुन्नालाल प्रसाद ने किया
नई कमेटियों का गठन
सिलीगुड़ी तैलिक वैश्य साहू समाज की वार्षिक आम सभा के मौके पर रविवार सिलीगुड़ी तैलिक वैश्य साहू समाज, साहू युवा परिषद व साहू महिला परिषद की नई कमेटी गठित की गई । बताया गया कि सिलीगुड़ी तैलिक वैश्य साहू समाज वह साहू युवा परिषद के 15-15 सदस्य कमेटी वसामु महिला परिषद की 19 सदस्ययी कमेटी गठित की गई । जिसमें सिलीगुड़ी तैलिक वैश्य साहू समाज के कमेटी में डॉक्टर नागेश्वर प्रसाद, अजय कुमार गुप्ता, कृष्ण कुमार गुप्ता, रामाशंकर प्रसाद, देवेंद्र प्रसाद, अजीत कुमार गुप्ता, शिव कुमार गुप्ता, पवन कुमार गुप्ता, माधव प्रसाद, विमल गुप्ता, प्रेम कुमार गुप्ता, रमेश चंद्र गुप्ता, सुरेश गुप्ता, मगर प्रसाद मनोज गुप्ता इत्यादी शामिल है ।