रायपुर- छत्तीसगढ़ लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा साहू तेली समाज द्वारा तेलीबांधा तालाब में निर्मित तेलीबांधा तालाब एल.ई.डी. प्रतीक चिन्ह का लोकार्पण किया गया । राजधानी रायपुर की पास साहू तेली समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में साहू तेली समाज की आराध्य देवता मां कर्मा देवी की जयंती के अवसर पर अवकाश घोषित करने के उपलक्ष में उनका आभार प्रदर्शन तथा अभिनंदन किया गया । कार्यक्रम में साहू समाज द्वारा मुख्यमंत्री को नांगर और गेंड़ी भेंट कर सम्मानित किया गया। श्री बघेल ने हरेली तिहार के मौके पर नांगर, गैंती और अन्य कृषि यंत्रों की पूजा अर्चना भी की।
समारोह की शुरुआत नहीं मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने सभी को हरेली त्यौहार की शुभकामनाएं और बधाई देते हुए कहा कि आज से हरेली त्यौहार की शुरुआत हो रही है । उन्होंने कहा कि यह मुख्य रूप से किसान और श्रम जीवों का त्योहार है । इस साल छत्तीसगढ़ में हरेली त्यौहार के मौके पर सभी जगह दिवाली जैसा उत्साह नजर आ रहा है । उन्होंने बताया कि हरेली, तीज, छठ, मां कर्मा देवी तथा विश्व आदिवासी दिवस पर प्रदेश में अवकाश घोषित कर दिया गया है प्रदेश में लोगों में जुड़ाव और स्वाभिमान की भावना दिखाई दे रही है । मुख्यमंत्री ने बताया कि नई दिल्ली के छत्तीसगढ़ भगवान ने छत्तीसगढ़ खाली मिल रही है जहां छत्तीसगढ़ी पकवान बनाए जा रहे हैं । उन्होंने बताया कि बरसों से छत्तीसगढ़ की संस्कृति सबको साथ लेकर चलने की रही है । सभी को एक साथ मिलजुल कर रहना और सभी का सम्मान करना यही छत्तीसगढ़ संस्कृति की विशेषता है । उन्होंने बताया कि हमें सबको साथ लेकर सबकी भागीदारी से अपनी संस्कृति और विरासत को बचाए रखना है ।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय तैलिक महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष मोतीलाल साहू ने की । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा हरेली, तीज, कर्मा जयंती, छठ और आदिवासी दिवस की छुट्टी घोषित करके छत्तीसगढ़ की संस्कृति को आगे बढ़ाने की कोशिश करने के लिए उनका आभार प्रकट किया । उन्होंने अपने भाषण में बताया कि छत्तीसगढ़ हरेली के तिहार के अवसर पर नागर एवं कृषि औजारों की पूजा क्यों की जाती है ।
शहर जिला साहू तेली संघ के अध्यक्ष मेघराज साहू एवं पूरे पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त करते हुए नागरिकों का अभिनंदन किया। उन्हें छत्तीसगढ़ संस्कृति के धरोहर नागर एवं गेड़ी के प्रतीक चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर चंचल साहू तथा आकृति साहू ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के चित्ररेखा साहू, विद्यादेवी साहू, साधना साहू, यामिनी साहू तथा कार्यकारी अध्यक्ष शांतनु साहू, युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष राजेश साहू, संदीप साहू एवं प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ के सत्यप्रकाश साहू, जिला साहू संघ के कार्यकारी अध्यक्ष गोपी साहू, सभापति किरण साहू, सीमा साहू, महासचिव नारायण लाल साहू, कोषाध्यक्ष महावीर प्रसाद साहू, संयुक्त सचिव सोमनाथ साहू, देवकुमार साहू, बीजक साहू, अंकेक्षक डॉ. भागवत साहू, युवा प्रकोष्ठ के संयोजक मुकेश साहू, रोबिन साहू एवं उनके सभी पदाधिकारी तथा महिला प्रकोष्ठ के किरण साहू तथा उनके सभी पदाधिकारीगण तथा समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे।