मंडल की नगर पालिका की लोकप्रिय चेअरमैन नंदिनी साहू को यंगेस्ट चेअरमैन आवार्डसे नवाजा गया । यंगेस्ट चेअरमैन आवार्ड के साथ साथ इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी जगह मिली है । देश की पहली महिला नगर पालिकाध्यक्ष होने पर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के चीफ एडिटर डॉ विश्वरूप राय की ओर से उपखंड अधिकारी त्रिलोकचंद मीणा ने एक समारोह में गोल्ड मेडल व प्रशंसा पत्र देकर उन्हे सम्मानित किया । देश की पहली महिला नगर पालिकाध्यक्ष होने पर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के चीफ एडिटर डॉ विश्वरूप राय की ओर से उपखंड अधिकारी त्रिलोकचंद मीणा ने एक समारोह में गोल्ड मेडल व प्रशंसा पत्र देकर उन्हे सम्मानित किया । इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि राजकुमार आंचलिया, जिला प्रमुख शक्तिसिंह हाडा, अनीता सुराणा, नगर पालिका उपाध्यक्ष, नंदिनी साहू के पिता लादूलाल तेली, माता रामकन्या तेली, जितेंद्र कुमार साहू सहित साहू तेली समाज के कई लोग मौजूद थे ।