आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आज बिहार तैलिक साहु सभा की अपने कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में तेली जाति की भूमिका विषय पर चर्चा हुई। इसकी अध्यक्षता सभा के प्रदेश अध्यक्ष रणविजय साहू ने की। उन्होंने कहा कि तेली जाति की आबादी बिहार राज्य में लगभग ७ प्रतिशत हैं । इसके बावजूद हमलोग राजनैतिक हिस्सेदारी में विभिन्न राजनैतिक दल से वंचित हैं। उन्होनें कहा कि बिहार से एक भी नही राज्य सभा सदस्य और न ही विधानसभा परिषद् का सदस्य हैं। जिससे समाज में काफी आक्रोश व्याप्त हैं। बैठक में सभा के महामंत्री अमरेन्द्र कुमार, कोषाध्यक्षरंजनदास, उपाध्यक्ष धमेन्द्र कुमार, महेन्द्र साह, प्रो संजय कुमार सहित कई लोग शामिल थे।