सहरसा तैलिक साहु भवन सभागार में भाजपा के पूर्व विधान पार्षद लाल बाबू प्रसाद , भामाशाह विचार मंच के प्रदेश अध्यक्ष नरेश साह ,विनय विभूति व डॉ सुनील कुमार का स्वागत किया गया । अभिनंदन सह स्वागत समारोह की अध्यक्षता तैलिक साहु सभा सहरसा के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार देव एवं संचालन प्रदेश सचिव राजीवरंजन साह ने किया । अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व विधानपार्षद लाल बाबूप्रसाद ने कहा की जिस जाति का मजबूत संगठन होता है। उसी जाति के लोगों को सत्ता में राजनैतिक हिस्सेदारी मिलती है। उन्होंने समाज के लोगों से समाज मे भागीदारी के लिए तिजोरी खोलने का आह्वान किया। उन्होंने 22 सितंबर को पटना में तैलिक साहुसभा के कार्यक्रम में भागीदारी देकर समाज की एकजुटता को नयी दिशा देने का काम करने की अपील की। भामाशाह विचार मंच के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस समाज के लोगों को अब राजनैतिक रूप से मजबूत होने की बात कही। वक्ताओं ने कहा कि राजनीतिक चेतना के लिए इस समाज को एक बार फ़रि दानवीर भामाशाह की जरूरत आ पड़ी है। कार्यक्रम में समाज के एकजुटता का आह्वान किया गया। कार्यक्रम में राजकुमार साह ,सीताराम साह ,राजीव रंजन, सुधीर राजहंस ,सुबोध साह ,रामनाथ साह ,सत्यनारायण साह ,रविन्द्र साह,लक्ष्मी साह सहित अन्य मौजूद थे।