बिहार तैलिक साहु सभा का सक्रिय सदस्यता अभियान शुरू, जिले में 25 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य
बिहार में 7 प्रतिशत आबादी के बाद भी तेली साहु समाज को नहीं मिल रही राजनैतिक हिस्सेदारी : रणविजय
नवादा जिले के इंदिरा चौक स्थित साहु सेवा सदन में रविवार को बिहार प्रदेश तैलिक साहु सभा के सक्रिय सदस्यता अभियान की शुरूआत की गई। जिलाध्यक्ष राजेन्द्र विशाल की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में बिहार प्रदेश तैलिक साहु सभा के अध्यक्ष रणविजय साहू ने समाज के लोगों को अपने हक के लिए जागरूक और एकजुट रहने की अपील की। साहू ने आगामी विधानसभा चुनाव को में साहू समाज की सहभागिता पर चर्चा करते हुए कहा कि आजादी के 70 साल बाद भी राजनैतिक दलों ने हमारे समाज को ठगने का काम किया है। सभी हमसे वोट मागते हैं पर राजनीति में हिस्सेदारी नहीं देते। जब जरूरत होता है तो हमारा साहू समाज एकजुट होकर समर्थन करता हैं लेकिन सबसे ज्यादा शोषण भी हमारा ही होता है। हमारे समाज के लोगों की 40 विधानसभाओं में बहुलता है बावजूद हमें राजनीति में हिस्सेदारी नहीं दिया जाता है। नवादा विधानसभा भी साहू समाज बहुल है। राज्य के 40 विधान सभाओं में 2 लाख लोगों को सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। आगामी विधानसभा में हमारे साहू समाज ने 40 उम्मीदवार 40 विधानसभाओं से प्रत्याशी होंगे। मौके पर रवि गुप्ता की अगुआई में नेताओं का स्वागत किया गया।
जिले में 25 हजार सदस्य बनाएगा साहु सभा
प्रदेश युवा उपाध्यक्ष रवि गुप्ता ने कहा कि नवादा में तैलिक साहू समाज सभा का तेजी से विस्तार हो रहा है और यहां जल्दी हजारों लोग एक बैनर के तले एकजुट हो जाएंगे। प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल कुमार अकेला ने कहा कि जिले में 25 हजार सदस्य बनाए जाएंगे।मौके पर हीरा लाल साहू ,मुन्ना कुमार साहू, सत्येंद्र कुमार, सुनील कुमार गुप्ता, इंद्रदेव प्रसाद, कंचन कुमार, जितेंद्र कुमार साहू, किशोरी लाल साहू, सुनीता देवी, गीता देवी, मीना साहू, शंभू कुमार साहू, अमोद कुमार, किशोरी लाल नायक आदि मौजूद थे।