पुर्व मंत्री जगदीश गुप्ता के हाथों सम्मानित किये गये मेधावी
अमरावती - स्थानीय श्री संताजी समाज विकास संस्था द्वारा शैक्षणिक व क्रीडा क्षेत्र सहित स्पर्धा परीक्षाओं में उल्लेखनीय सफलता अर्जित करनेवाले तेली समाज के मेधावियों का रविवार १३ अक्तूबर को समारोहपूर्वक गुणगौरव एवं सत्कार किया गया. इस हेतु स्थानीय शेगांव नाका परिसर स्थित अभियंता भवन में पूर्व जिला पालकमंत्री जगदीश गुप्ता के हाथों इस गुणगौरव का उद्घाटन किया गया तथा पूर्व प्रकुलगुरू प्राचार्य वसंतराव जामोदे, पुर्व पुलिस उपायुक्त दिलीपराव बिजवे एवं राजीव विज्ञान व वाणिज्य महाविद्यालय (झरीजामनी) के प्राचार्य डॉ. अजय गुल्हाने की प्रमुख उपस्थिति में तेली समाज के मेधावियों का भावभिना सत्कार किया गया. इस अवसर पर अमरावती जिला तैलिक समिती के पूर्व सचिव गंगाधरराव आसोले प्रतिभाताई पाटिल महिला शिक्षा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. किशोर शिरभाते, प्रा. डॉ. केशवराव गुल्हाने, हरिदासपंत गुल्हाने, अविनाशपंत राजगुरे, इंजी. विनोदराव अजमिरे (मोर्शी), प्रा. डॉ. प्रकाश पचगाडे, प्रा.डॉ. प्रफुल अजमिरे, श्रीरामपंत सुखसोहले एवं शंकरराव श्रीराव बतौर प्रमुख अतिथी उपस्थित थे.
इस आयोजन के दौरान अलगअलग विषयों में पीएचडी प्राप्त करनेवाले प्रा. डॉ. किशोर शिरभाते, डॉ. प्रवीण गुल्हाने, डॉ. सचिन पांडे, डॉ. सोनाली ठोकपांडे, डॉ. अरूण पडोले, प्रा.डॉ. श्रीकृष्ण जिरापुरे, प्रा. डॉ. मकरंद शहाले तथा तेली समाज की पहली महिला सीए धनश्री बिजवे, लाईफ सायन्स में सेट परीक्षा उत्तीर्ण स्वाती जयसिंगपुरे व कौस्तुभ भिसे, ८१ वर्ष की आयु में नागपुर विवि से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त करनेवाले डॉ. वसंत शिरभाते (एमबीबीएस) का उपस्थित गणमान्यों के हाथों भावपूर्ण सत्कार किया गया. इस समय इस स्पर्धा परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों का गो.से. विज्ञान, कला व वाणिज्य महाविद्यालय (खामगांव) के प्राचार्य डॉ. धनंजय सोपान तलवणकर ने व्यक्तित्व विकास विषय पर विशेष मार्गदर्शन किया. इस कार्यक्रम में संचालन व आभार प्रदर्शन अनूप शिरभाते ने किया.