मानिकपुर साहू तेली समाज का देश की आजादी में अहम योगदान है। मां ज्वाला देवी मंदिर परिसर में साहू समाज की बैठक में तहसील अध्यक्ष नन्हेलाल साहू ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि हमारे पुरखों की धरोहर नगर के विशालकय सगरे (जलाशय) और उसके आसपास की जमीन पर कुछ दबंग लीग कब्जा कर रहे हैं। रिटायर्ड फौजीप्यारेलाल गुप्ताने कहा कि यह वही सगरा है जिसे आजादी की पहली लड़ाई (1857) के बाद ही पूर्वजों ने श्रमदान से तैयार कराया। अध्यक्षता रामलखन साहू औरसंचालन मेवालाल ने किया। बैठक में विनोद गुप्ता, डा. मुकेश गुप्ता, संगमलाल, लल्ला साह, प्रवीण कुमार, विमल कुमार, नंदलाल, गोपाल,शिवलाल, उमेशचन्द्र, छोटेलाल, धर्मेन्द्र, सुभाष चन्द, आशीष कुमार, शिवधारी, गौरीशंकर, रमेश कुमार, दिलीप कुमार आदि मौजूद रहे।