राजिम भक्तिन माता की जयंती में शामिल हुए मुख्यमंत्री साहू समाज की उन्नति में राजिम भक्तिन माता की त्याग व तपस्या
राजिम के मेला मैदान में प्रदेश साह संघ द्वारा राजिम भक्तिन माता की जयंती धूमधाम से मनाई गई। सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भक्तिन माता राजिम ने जिस साहू समाज को अपनी मेहनत और त्याग से संगठित किया, आज वह समाज शिक्षा, कृषि व व्यवसाय सहित सभी क्षेत्रों में सं गठित तरीके से आगे बढ़ रहा है और दूसरे समाज भी उनका अनुसरण कर रहे हैं।
श्री बघेल ने कहा कि राजिम मेला के सुव्यवस्थित संचालन के लिए मेला स्थल का चयन किया जाएगा। उन्होंने कलेक्टर को 5 एकड़ से ज्यादा भूमि चयन करने के निर्देश दिए। यहां भव्य भवन भी बनाया जाएगा, जिसे भक्त माता राजिम के नाम से नामकरण किया जाएगा। , उन्होंने कहा कि वरिष्ठ मंत्री ताम्रध्वज साहू के प्रस्ताव पर राजिम कुंभ का नाम बदलकर राजिम पुनी रखा गया ।
दिखावे से रहे दूर- ताम्रध्वज इस अवसर पर गृह,जेल, लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने राजिम भक्तिन माता की जयंती एवं नववर्ष की बधाई देते हुए कहा कि साहू समाज एक संगठित समाज के रूप में जाना जाता है। यह समाज अन्य समाज को भी दिशा दे सकता है। आज साहू समाज सामाजिक समरसता का सबसे बड़ा उदाहरण है। उन्होंने समाज को दिखावा से दूर रहने का आग्रह किया। अभनपुर विधायक धनेंद्र साहू ने अपने उद्बोधन में साहू समाज की आराध्ये देवी माता कर्मा जयंती के अवसर पर शासन द्वारा सार्वजनिक अवकाश घोषित किये जाने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
इनकी रही उपस्थिति इस अवसर पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 100 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम में महासमुंद सांसद चुन्नीलाल साह, बिलासपुर सांसद अरुण साव, पूर्व सांसद चन्दूलाल साहू, लखनलाल साह, विधायक अभनपुर धनेद्र साहू, विधायक राजिम अमितेष शुक्ल, खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी साहू, प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष अर्जुन हिरवानी, विपिन साहू, रामलाल गुप्ता, पूर्व मंत्री श्रीमती रमशीला साह, राजिम भक्तिन मंदिर समिति के अध्यक्ष डॉ महेन्द्र साह, नवापारा नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष देहतिरतीराम साहू, चंद्रहास साह, पुष्पा-जगन्नाथ साहू, अनिल साह, शिवेन्द्र साहू, शिवनारायण साह, पुरूषोत्तम साहू, गोपाल साहू, सोहन साहू, कमलेश साहू सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।