टिकरापाटा के भामाशाह छात्रावास में प्रदेश साहू समाज के शपथग्रहण समारोह में हुए शामिल.
रायपुर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि साहू समाज का प्रदेश स्तर से लेकर ग्राम स्तर तक का संगठन काफी मजबूत है। सुराजी गांव योजना में गांवों के गोठान विकास, कुपोषण के खिलाफ लड़ाई और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा जैसी योजनाओं को सफल बनाने साहू समाज अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है । श्री बघेल ने टिकरापारा के भामाशाह छात्रावास भवन में आयोजित साहू समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि की आसंदी से ये उद्गार व्यक्त किए। इस मौके पर उन्होंने साहू समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अर्जुन हिरवानी, उपाध्यक्ष तुलसी साहू, सरिता साहू सहित नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। वहीं प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन हिरवानी ने प्रदेश के मनोनीत पदाधिकारी सहित युवा प्रकोष्ठ, महिला प्रकोष्ठ, न्याय प्रकोष्ठ में नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी।
ये रहे शामिल शपथग्रहण समारोह में - विशेष अतिथि विधायक श्री साहू, पूर्व मंत्री कृपाराम साह, पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, पूर्व मंत्री रमशीला साहू, पूर्व विधायक डॉ. दयाराम साहू, विधायक दलेश्वर साहू, लेखराम साहू, महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्षता ममता साहू के साथ मंच पर समाज के पूर्व विधायक पूर्व सांसद सहित युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संदीप साहू सहित समाज के अव्य पदाधिकारी शामिल रहे।
सीएम का आभार माना - समारोह की अध्यक्षता लोक निर्माण मंत्री तामध्वज साहू ने की। इस मौके पर अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री धनेद साहू ने समा को संबोधित करते हुए समाज के ईष्ट देवी भक्त माता कर्मा जयंती पर अवकाश घोषित करने और अन्य पिछड़ा वर्ग को 7 फीसदी आरक्षण देने के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया।