शामिल हुई विधायक,कहा-सादगी सरलता सहजता ही समाज की असली पहचान
भगवान श्री कृष्ण की भक्ति में लीन रहने वाली और साहू तेली समाज की रक्षा के लिए हमेशा प्रभु से कामना करने वाली समाज की आराध्य देवी माता कर्मा की जयंती के इस पावन पवित्र अवसर पर आप सबके बीच मैं खुद को पाकर बहुत ही गौरव का अनुभव कर रही हूं. उक्त उद्गार ग्राम बेलपान में आयोजित माता कर्मा जयंती आयोजन में क्षेत्रीय विधायक श्रीमती रश्मि आशीष सिंह ने मुख्य अतिथि की आसंदी से व्यक्त किए. श्रीमती रश्मि सिंह ने कहा कि जिस तरह सूर्य दिन की रोशनी है तो साहू समाज से रात का उजाला है. मूलतः तेल का व्यवसाय करने वाले साहू समाज का मजबूत संगठन ही भारत की संतान है और इनकी सादगी सरलता सहजता ही असली पहचान है.
संत माता कर्मा जयंती ग्राम बेलपान में साहू समाज द्वारा मनाई गई. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक श्रीमती रश्मि आशीष सिंह रही. सर्वप्रथम माता कर्मा की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर पूजा-अर्चना की गई. सत्यनारायण भगवान की पूजा की गई. स्वागत भाषण रामलाल साहू ने दिया.समाज द्वारा विधायक श्रीमती रश्मि सिंह का शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह के साथ सम्मान किया गया एवं पुष्पगुच्छ से सामाजिक जनों ने विधायक का स्वागत किया गया. अपने उद्बोधन में साहू समाज के अंकेक्षक कृष्ण कुमार साहू ने कहा कि वैशाख एकादशी में जन्म ली माता कर्मा का जन्मदिन आज साहू समाज पूरे देश भर में हर्षोल्लास के साथ मना रहा है संवत 1073 में इनका जन्म झांसी में हुआ और जगन्नाथपुरी में जो प्रसाद बटता है वह इन्हीं की देन है. राम बहोरन साहू ने कहा कि समाज में अब कई फिजूलखर्ची को बंद करना चाहिए इस क्रम में मृत्यु भोज आयोजन को समाज द्वारा प्रतिबंधित किया जाना चाहिए. उमेश साहू ने कहा कि आदर्श विवाह की परंपरा को समाज में शामिल कर खर्चीली शादी बंद होनी चाहिए. कार्यक्रमका संचालन डॉ. संतोष साहू ने किया. इस अवसर पर प्रमुख रूप से किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील शुक्ला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष घनश्याम शिवहरे शंकरलाल साहू हिमाचल साहू नंदकुमार साहू भुनेश्वर साहू नैन लाल साहू जलश साहू अन्ना साहू बुधराम साहू राजकुमार साहू रवि साहू छेदीलाल साहू निशा साहू शारदा साहू सहित बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.