तेलियान साहू समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन ब्‍यावर

        श्री तेलियान साहू समाज वैवाहिक समिती, ब्‍यावर द्वारा आयोजित (हनुमानजयन्ती चैत्र सुदी पूनम) पर आदर्श सप्तम् सामूहिक विवाह सम्मेलन स्थान : साहू वाटिका, बिजयनगर रोड़ ब्यावर, कार्यालयः साहू वाटिका, बिजयनगर रोड़, ब्यावर दिनांक:08 अप्रैल 2020, बुधवार, (चैत्र सुदीपूर्णिमा)  समाज बंधुओ, सप्तम् सामूहिक सम्मेलन के उपलक्ष में आपको जानकर अति प्रसन्नता होगी कि श्री विनायक जी महाराज की अनुकम्पा से श्री तेलियान साहू समाज वैवाहिक समिति, ब्यावर द्वारा एक आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन दिनांक 08 अप्रैल 2020, बुधवार चैत्र सुदी पूनम को आयोजित किया जा रहा है इस शुभ अवसर पर आप सभी साहू समाज बंधु अपने विवाह योग्य पुत्र-पुत्रियो का इस सम्मेलन मे विवाह करवाकर एवं तन मन-धन से सहयोग करके इस सम्मेलन को सफल बनाने मे सहयोग करे तथा साथ ही इस साहू समाज वैवाहिक सम्मेलन मे आपसभी समाजबंधु उपस्थित होकर नवदम्पतियो को तहदिल से शुभाशीर्वाद प्रदान करें।

     वैवाहिक कार्यक्रम - गणेश पूजन : 05.02.2020, बुधवार प्रातः 8:15 बजे 08 अप्रेल 2020, बुधवार, बिन्दौली (शोभायात्रा) प्रातः 7.15 बजे राधाकृष्ण मंदिर से प्रारम्भ होगी, तोरण (वरमाला) प्रातः 10.15 बजे सुभाष उद्यान, प्रीतिभोज प्रातः 10.15 बजे से साहू वाटिका, पाणिग्रहण संस्कार प्रातः 11.15 बजे से सुभाष उद्यान,  स्वागत व अभिनन्दन समारोह, दोपहर 12.15 बजे सुभाष उद्यान, विदाई समारोह सायं 4.15 बजे साहू वाटिका, बारात ठहरने की व्यवस्था, तेली जाति सभा भवन बालाजी की खिड़की ब्यावर, कन्यादान व उपहार वितरण सायं 5.15 बजे तेलियान पंचायत मारवाड़ा भवननवगृह मन्दिर के पास

विवाह सम्मेलन के नियम व सूचनाएं

    विवाह सम्मेलन में पाणिग्रहण संस्कार वैदिक रीति व धर्मशास्त्रानुसार सम्पन्न होंगे। विवाह योग्य युवा की उम्र 21 वर्ष व युवती की उम्र 18 वर्ष होना अनिवार्य है। जन्म प्रमाण पत्र हेतु प्रत्येक अभिभावक को अपने पुत्र एवं पुत्री का (वर-वधु) उम्र निर्धारित शपथ-पत्र व 8 फोटो पुत्र की एवं 8 फीटी पत्रीकी आधारकार्ड, 10 वीं क्लास की मार्क शीट या टी.सी., जाति व मूल निवास प्रमाण पत्र, पेन कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड जिसमें वर या वध का चामाही, बैंक पास बुक ( वर व वधु दोनों की ) देना आवश्यक है। प्रत्येक वर व वध को 100-100 रू. का स्टाम्प पेपर एवं माता पिता का भी 100-100 रू. का स्टाम्प पेपर पर शपथ पत्र देना अनिवार्य है। इस साहू समाज वैवाहिक सम्मेलन में शादी के बाद कोई भी जोड़ों के बीच मतभेद होने से विच्छेद होगा तो आपका दिया गया शपथ पत्र के आधार पर साहू समाज समिति द्वारा निर्णय लिया जायेगा। वैवाहिक स्थल से समिति द्वारा वर-वधु की जोड़े के साथ फोटो ली जायेगी। वर-वधु यदि विकलांग है तो उसकी रजिस्ट्रेशन फीस निःशुल्क होगी। सामूहिक विवाह में वर-वधु के अभिभावक को 500 रू. जमा करवाकर पंजीयन फार्म कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। सामुहिक विवाह में सम्मिलित होने वाले वर-वधु के प्रत्येक पक्ष को पंजीयन फार्म के साथ 21000/- रूपये (पंजीयन शुल्क) जमा कराने होंगे। पंजीयन फार्म जमा करवाने की अन्तिम तारीख दि. 15 मार्च 2020 समय सायं 5.00 बजे तक ही रहेगा। घ्यावर शहर के बाहर से आने वाले वर-वधु पक्ष को 07.4.2020 को सायं 6 बजे तक पहुंचना आवश्यक होगा। सभी वर-वधु, माता पिता एवं समाज बंधु अपने उपयोग हेतु आवश्यक सामग्री साथ मे लावे। वरपक्ष को साफा, शेरवानी, पायजामा आदि (वर की सम्पूर्ण पोशाक ) अपने साथ लानी होगी। घ्यावर शहर के बाहर से आने वाले वर-वधु के परिवार हेतु आवास व्यवस्था समिति द्वारा की गई है। विर-वधु पक्ष (लग्न,विनायक,कलश,मायरा )के कार्यक्रम अपने निवास स्थान पर सम्पन्न करके पधारे । विवाह के दिन वर-वधुओ की बिन्दौली आयोजित की जायेगी। सामुहिक विवाह सम्मेलन मे किसी भी प्रकार का नशा करके आना, अभद्र भाषा का उपयोग करना, व्यवधान उत्पन्न करना, किसी भी प्रकार का हथियार लेकर आना पूर्णतया निषेध है। समिति द्वारा निर्धारित कार्यक्रमो व समय पर दिये गये निर्देशो की प्रत्येक पक्ष व समाज बंधु को पालना करनी होगी। कोई भी समाज बंधु वर-वधुओ को कन्यादान व उपहार भेट करना चाहे तो कार्यालय में जमा करा देवे जिनके नाम की घोषणा कर दी जायेगी, व्यक्तिगत रूप से किसी एक जोडे को उपहार निषेध होगा। श्री तेलियान साहू समाज वैवाहिक समिति,ब्यावर द्वारा प्रत्येक जोडे को विवाह का प्रमाण पत्र दिया जायेगा। समिति द्वाराआवश्यकता अनुसार कार्यक्रमो मे संशोधन का पूर्ण अधिकार होगा। समिति का निर्णय अंतिम व सर्वमान्य होगा। सभी विवादो का न्याय क्षेत्र ब्यावर शहर में होगा। सामुहिक विवाह सम्मेलन की जानकारी आसपास क्षेत्र तक पहुंचना सभी समाज बंधु का कर्तव्य होगा। आवश्यक होने पर कार्यालय से पत्र व्यवहार या फोन पर कार्यालय से सम्पर्क करावे। ध्यावर शहर के सभी साहू समाज बंधुओ से निवेदन है कि दिनांक 08.04.2020, बुधवार को अपने प्रतिष्ठान व कारोबार बंद रखकर इस विवाह समारोह की व्यवस्थाओं में सहयोग प्रदान करे। इससम्मेलन में किसी भी समाज बंधु व अतिथियों का स्वागत माला व दुपट्टा से किया जायेगा।।

समिति द्वारा वर-वधु को दिये जाने वाले उपहार

     वर को सोने की अंगूठी, सफारी सूट दिया जायेगा वधुर को सोने का मंगल सूत्र, चांदी की पायजेब, चांदी की बिछुडी, चांदी की अंगुठी, पलंग, अलमारी, गद्दा, तकिये,चौकी, 21 बर्तन,सिलाई मशीन हाथ की, छत का पंखा, बेस दिया जायेगा। नोट: ( ठाकुर जी संग तुलसी विवाह) के लिए मुख्य यजमान व ध्वज वाहक घुडसवारो के लिए विभिन्न बोलियां दि.07.04.2020, मंगलवार को सायं 7.30 बजे साहू वाटिका मे लगाई जायेगी। बोली के समय बोली की राशि उसी समय जमा करानी अनिवार्य है। जिसकी रसीद वहीं पर दी जायेगी।

सम्पर्क सूत्र:

    रमेश जादम - 9352411530 गोविन्द मंगरोला -9414009777 प्रकाश मगरीला- 9214010325, कैलाश साड़िया- 9414009019 रितेशकुमार साडिया (गुड्डु)- 9829072494 पुखराज गुलाणिया (एल.आई.सी.)- 9460442691 निलेश आसरवा- 9460707050 पृथ्वीराज बन्दीवाल- 9413646822 जगदीश जादम- 9460625690 सम्पतासीनावा- 7597731243 त्रिलोकचन्दआसरवा - 9829275622 राजेश सुजोड़िया- 9829311139 जगदीश सोनावा- 9529487745 रामदेव गुलाणिया, आडाई- 9983928611, रघुनाथ पंचौली- 9413040852 जगदीश (दादा) गुलाणिया- 9782137102 पुसाराम अजमेरा- 9414009742 जयनारायण आसरवा- 9414738531 सुगनचन्द गुलाणिया- 9414010411 बिरदीचन्द (पप्पू) अजमेरा- 9413694822 नैनराम जादम- 9828020293 दयाल आसरवा- 9252163004 कैलाश आसरवा- 9314088255 पुखराज जादम- 9314284873 सोहन पिण्डियार- 9460546431 बुद्धाराम जादम- 8553321036 माणक जादम- 8107667661 राजेन्द्र साड़िया (प्रेमजी) 9448314835 दिलीप जादम- 9448703772 रामचन्द्र धावा (कल्लुजी)- 9928304461 मिठुलाल साडिया- 9828515160 बाबूलाल अजमेरा- 9352410446 नैनूराम रेगा- 9462542747 अशोक किशोदनिया- 9460546646 विजय बातरा- 8854985444 रामचन्द्र महावर- 9511525649 प्रकाशचन्द मेहराणियां- 9928485757 कैलाशचन्द मेहराणिया- 97849078038 सत्यनारायण मेहराणियां- 9602326791 नाथूलाल भांगड़- 9799651075 रामदयाल धावा- 9460792887 छोटूराम महावर- 9448241107

दिनांक 12-02-2020 13:21:56
You might like:
Sant Santaji Maharaj Jagnade Sant Santaji Maharaj Jagnade
संत संताजी महाराज जगनाडे

About Us

Teliindia.in it is a website
of teli Galli magazine.
It is about teli Samaj news and
teli Samaj matrimonial From 40 years

Thank you for your support!

Contact us

Teli India, (Abhijit Deshmane)
Pune Nagre Road, Pune, Maharashtra
Mobile No +91 9011376209, +91 9011376209
Email :- Teliindia1@gmail.in