साहू समाज की महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष ममता साहू ने लगाया आरोप
प्रदेश में साहू समाज की 22 फीसदी से अधिक आबादी
साहू समाज ने प्रदेश सरकार पर समाज की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है। समाज की महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष ममता साहू ने कहा, पहले मंत्रिमंडल गठन में दरकिनार किए जाने के बाद अब राज्यसभा सदस्य के लिए भी साहू समाज को ठेंगा दिखा गया है, जबकि साहू समाज की आबादी 22 फीसदी से अधिक है। इसे समुचित राजनीतिक प्रतिनिधित्व दिया जाए ।
साहू समाज की महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष ममता साह ने कहा है, छत्तीसगढ़ साह समाज विभिन्न स्तर पर मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस हाईकमान से मिलकर अपनी भावना से अवगत कराते हुए साहू समाज के किसी भी योग्य व्यक्ति को राज्यसभा में भेजे जाने के लिए पुरजोर कोशिश की, लेकिन साहू समाज को नजरअंदाज किया गया। स्थानीय लोगों को नजरअंदाज कर बाहरी व्यक्ति को राज्यसभा भेजा जा रहा है। उन्होंने सवाल किया, जब सरकार के पास संख्याबल है, तो इस बार साहू समाज के नेता को क्यों राज्यसभा के लिए नहीं भेजा गया ? जबकि इससे पहले पूर्व विधायक लेखराम साहू को जानबूझकर राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय के खिलाफ चुनाव लड़ा दिया गया था। तब कांग्रेस पार्टी के पास बहमत नहीं था, लेकिन अब सरकार के पास दो तिहाई से ज्यादा बहुमत है। फिर भी समाज के प्रतिनिधि को तवज्जो नहीं दी गई।