शहर की पूजा साहू को हाल ही में मिस महाराष्ट्र' और 'मिस ब्यूटी आइकन इंडिया 2019' के अवॉर्ड से नवाजा गया. मिस एंड मिसेस ब्यूटी आइकन इंडिया का आयोजन रायपुर, छत्तीसगढ़ में 18 अगस्त को किया गया था.ऑडिशन में 400 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. इनमें से 20 प्रतिभागी फाइनल राउंड में पहुंचे. इनमें नागपुर की पूजा बोधन साहू इंडिया ब्यूटी आइकन की सेकंड रनरअप रही और मिस महाराष्ट्र के खिताब पर भी कब्जा जमाया.
शहर को स्लम बस्ती रानी भोसले नगर, सक्करदरा में रहने याली पूजा साहू एक्टिंग, मॉडलिंग के साथ ही सोशल वर्क में भी एक्टिव रहती है. यह फिलहाल छत्तीसगढ़ के एक्टर वडायरेक्टर शेखर सोनी की हिंदी फिल्म 'कैपिटल गैंग' में लीड एक्ट्रेस का | रोल अदा कर रही है.

संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
महाराष्ट्र तेली समाज
जय संताजी, तेली समाज
तेली समाज You Tube
Sant Santaji Maharaj Jagnade