बरबसपुर. छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र, कर्मठ, बेदाग लोकप्रिय चेहरा धनेंद्र साहूजोकिसानों मजदूरोंएवं आमजनों की आवाज सड़क से सदन तक बड़ा पुरजोर तरीके से उठाते रहे हैं. 30 साल के लंबे राजनीतिक सफर में उन्होंने म.प्र. व छ.ग. में मंत्री के रुप मे अपने दायित्य का बखूबी निर्वहन किये.साथ ही प्रदेश अध्यक्ष के रुप संगठन को मजबूती प्रदान किये हैं.सिंचाई मंत्री के रुपके विभिन्न योजनाओंको क्रियान्वित कर किसानों को लाभ दिलाया. विधायक के रूप में उनका यह पांचवा कार्यकाल है. सीधा सादा बेदाग छवि एवं सक्रियता के कारण क्षेत्र की जनता में सदैवलोकप्रिय रहे हैं.जनता से जुड़े मुद्दों में सड़क से लेकर सदन तक उनके संघर्ष और कर्मठ अंदाज के कारण उन्हेंउत्कृष्ट विधायक के सम्मान से नवाजा गया है साथ ही छग साहू समाजजिसकी आबादी 22 प्रतिशत है उस समाज का प्रतिनिधित्व करते हैं.
वर्तमान कांग्रेस सरकार में हुए मंत्री मंडल के गठन में धनेन्द्रसाहूको नजर अंदाज किया गया है, जिससे साहू समाज अपमानित हुआ है जिसे लेकर समाज के लोगों में भारी रोष व्याप्त है. रायपुर संभाग युवा प्रकोष्ठ छग प्रदेश साहूसंघके पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से साहू समाज किसान मजदूर की भावना के अनुरूप प्रेस के माध्यम से मंत्री के बचे एक पद में धनेन्द्र साहू को मौका देने की मांग की है. जिला साहसंघके उपाध्यक्ष हीरालाल साहू, जिला सचिव उमा साहू, मनेन्द्रगढ़ ब्लाक अध्यक्ष महेश साह, ग्रामीण अध्यक्ष राजेश साहू, नागपुर किसान मोर्चा के अध्यक्ष मनमोहन साहू, लोहारीखड़गवां ब्लाक अध्यक्ष उत्तम साह.सोनहतब्लाक अध्यक्ष रामकुमार साहू, बैकुंठपुर ब्लाक अध्यक्ष कृष्ण बिहारी साहू, कमलाकांत साहू, कुबेर साहू, जगदीश साहू सहित समाज के वरिष्ठ लोगों ने भी मंत्री मंडल में शामिल किए जाने की मांग छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से किये हैं ताकि साहू समाज का मान सम्मान बना रहे और छत्तीसगढ़ में साहू समाज प्रत्येक कार्यो एवं विकास कार्यो में अपनी सहभागिता देते रहे.