बरेली । समाजवादी साहू राठौर महासभा के जिला अध्यक्ष बरेली कमल साहू ने विधायक माननीय राकेश राठौर को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा कारण बताओ नोटिस दिए जाने की निंदा की । कमल साहू ने कहा कि भाजपा दो मुंह वाले सांप की भांति कार्य कर रही है। एक और कन्नौज से भाजपा सांसद सुब्रत पाठक द्वारा दलित तहसीलदार की घर में घुसकर पिटाई की। उनसे इस मामले में कोई स्पष्टीकरण ना मांगने पर एवं भाजपा सांसद शरद त्रिपाठी द्वारा जिलाधिकारी सभागार में अपनी ही पार्टी के विधायकों को जूतों से मारने पर उनसे भी कोई स्पष्टीकरण
ना मांगने पर साबित होता है कि भारतीय जनता पार्टी में दलित व पिछड़ों का कोई सम्मान नहीं है। कमल साहू ने साहू राठौर समाज के उन भाजपा नेताओं से अपील की है कि अपने पार्टी अपने समाज के विधायक के अपमान करने वाली पार्टी से तुरंत इस्तीफा देकर विधायक श्री राकेश राठौर के साथ संघर्ष करने को तैयार हो जाएं । समाजवादी साहू राठौर महासभा ने फैसला किया है कि हम अपने समाज के सम्मानित विधायक का शोषण नहीं होने देंगे। शीघ्र ही लौकडाउन खत्म होने के बाद इस प्रकरण पर आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी।
संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
महाराष्ट्र तेली समाज
जय संताजी, तेली समाज
तेली समाज You Tube
Sant Santaji Maharaj Jagnade