वैश्विक महामारी एव आपदा कोरोना संक्रमण के कारण वर्तमान में सभी निजी एव सरकारी अस्पतालो/ ब्लड बैंको में रक्त का अभाव हो रहा है उसी को देखते हुए तैलिक साहू समाज पंच महासभा छ बैठक उदयपुर समाज के नोहरे नाडा खाडा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमे युवाओ ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और 35 यूनिट रक्तदान किया, ताकि थेलेसिमिया वाले मरीजो को व् अन्य मरीजो को समय समय पर ब्लड मिल सके और उनकी जान जान बचाई जा सके ! रक्तदान शिविर में साहू समाज अध्यक्ष कन्हैया लाल पंडीयार ने बताया की रक्दान शिविर के संयोजक भरत पन्चलोडीया, पिंटू नेणावा ने स्वय भी रक्तदान किया एव सभी युवाओ को रक्तदान के लिए प्रेरित किया महामंत्री अधिवक्ता हेमेन्द्र पंडीयार ने भी रक्तदान किया एव रक्तदान शिविर में रक्तदाताओ को उपरना ओढा कर सम्मानित किया गया रक्दान शिविर में निगम से श्री पारस जी सिंघवी प्रमोद जी सामर गजपाल जी पार्षद देवेन्द्र जी साहू एव समाज के नानालाल जी दशोरा, ओम जी बन्दवाल, अम्बालाल जी नेणावा, मीठालाल जी गटकनीया, मीठालाल जी नेणावा, रामलाल जी रेग्गा ,सुखलाल जी गुन्दालिया, कन्हैयालाल जी मंडावलीया. श्याम जी अड़ीरिया ,कपिल पण्डियार, कुंदन मंडावलिया प्रदेश युवा अध्यक्ष श्याम मंगरौरा एव अन्य युवा एव वरीष्ट समाज बंधुओ ने पूरा सहयोग किया सभी का हार्दिक। आभार एव अभिनंदन की आप सभी ने महासभा के आह्वान पर रक्तदान के पुनीत कार्य मे सहयोग किया