तिवारी, दुबे, ओर पांडे आरोपियों के खिलाफ ओबीसी संगठन ने दिया राष्ट्रपति को ज्ञापन
आगर मालवा - राष्ट्रीय ओबीसी अति पिछड़ा मोर्चा के द्वारा आज राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर जिला आगर को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें निवेदन किया कि हमारे ओबीसी के 27 प्रतिशत आरक्षण को लेकर हमारे अधिवक्ता उदय साहू पर 24 जुलाई 2020 को माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर कोर्ट परिसर में पैरवी करने जाते समय, तिवारी के निर्देश पर आशीष पांडे जबलपुर, अजय दुबे ने ओबीसी अधिवक्ता उदय साहू पर जानलेवा हमला किया है । उक्त अपराधियों के खिलाफ तत्काल दंडात्मक कार्यवाही करने की कृपा करें । आरोपियों को अधिवक्ता संघ से बाहर किया जाए । न्यायालय में यह किसी को न्याय दिलाने लायक नहीं है । इनकी तत्काल कोर्ट से सदस्यता रद्द करके कोर्ट से बाहर किया जाए । इन अपराधियों पर जानलेवा हमला, संविधान और देश विरोधी गतिविधियों के चलते अनेक धाराओं में केस दर्ज करके पीड़ित को न्याय दिलाया जाए। संगठन ने ओबीसी के 27 प्रतिशत आरक्षण की मांग भी की । मामला मध्यप्रदेश में ओबीसी आरक्षण की पैरवी का है ।
जबलपुर हाईकोर्ट में उदय साहू अधिवक्ता ओबीसी के 27 प्रतिशत आरक्षण की पैरवी करने जा रहे थे । तभी अनील तिवारी, आशीष पाण्डे, अजय दुबे के द्वारा उदय साहू पर हमला किया गया । संगठन ने महोदय से निवेदन किया है कि आरक्षण और संविधान विरोधियों का जो हिंसात्मक रवैया ओर व्यवहार है वह ना समाज हित में है ना ही देशहित में है । आरोपियों के द्वारा संविधान का विरोध किया गया है । संविधान और समाज अधिकार विरोधी अधिवक्ताओं की मान्यता रद्द की जाए । उनपर दंडात्मक कार्यवाही की जाए और हमारे ओबीसी समाज के अधिवक्ताओं को न्यायालय में सुरक्षित वातावरण दिया जाये। संविधान द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक के प्रदत्त आरक्षण को संविधान की नवी सूची में शामिल किया जाये। ज्ञापन के दौरान राष्ट्रीय अति पिछड़ा ओबीसी वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष क्रांतिकारी नटवर गुर्जर, सदस्य गोरीशंकर, राधेश्याम मेवाडा दयाराम सोलंकी, पप्पू गुर्जर, राहुल व अजय मौजूद रहे ।