अमरावती - तेली समाज के आराध्य दैवत संत जगनाड़े महाराज व संत एकनाथ महाराज के महान जीवन की जानकारी युवा पीढ़ी को मिले, इस हेतु मराठा तेली समाज विकास मंडल ने ऑनलाइन प्रश्नमंजूषा का अभिनव उपक्रम आयोजित किया. संताजी जगनाड़े व एकनाथ महाराज का इतिहास तेली समाज के हर व्यक्ति को पता चले, इस हेतु ऑनलाइन प्रश्न-मंजूषा का आयोजन किया गया. समाज का प्रचार-प्रसार हो, संतों की जीवनी का परिचय घर-घर में हो, इस हेतु मंडल के संचालक प्रा. स्वप्निल खेड़कर ने प्रश्न-मंजूषा तैयार की.
समाज के अधिकाधिक नागरिकों ने इसमें सहभाग दर्शाया. सक्रिय सहभागी को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया. समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री जयदत्त क्षीरसागर, सांसद रामदास तडस ने उपक्रम की सराहना की. कार्यक्रम हेतु मंडल अध्यक्ष चंद्रकांत मेहरे, उपाध्यक्ष प्रा. डॉ. संजय तिरथकर का मार्गदर्शन मिला. उपक्रम सफलतार्थ गजानन बाखड़े, संजय रायकर, नितिन बाखड़े, यशवंत चतुर, दीपक व्यवहारे, अशोक मांगलेकर, प्रा. स्वप्निल खेडकर, रमेश बोके, उल्हास ताकपीरे, तुषार गिरमकर, राजू काले, प्रकाश तिडके, चेतन सरोदे, पंकज डहाके, पंकज माहोरे ने विशेष प्रयास किए.
संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
महाराष्ट्र तेली समाज
जय संताजी, तेली समाज
तेली समाज You Tube
Sant Santaji Maharaj Jagnade