चितरपुर : पिछले विधानसभा चुनाव से भी सबक नहीं लिया भाजपा ने। अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा झारखंड प्रदेश के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश के नवगठित कमेटी में जिस ढंग से तेली समाज को नजरअंदाज किया गया है आने वाले दिनों में इसका खामियाजा भारतीय जनता पार्टी को भुगतना पड़ेगा। श्री साहू ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा के हुई करारी हार से भी भारतीय जनता पार्टी ने सबक नहीं लिया। श्री साहू ने कहा कि आने वाले दिनों में इसका फायदा झारखंड मुक्ति मोर्चा समेत अन्य कई पार्टियों को और मिलेगा । पिछले विधानसभा चुनाव मे तेली सहित अन्य सदानों की नाराजगी भाजपा को भारी पड़ी है इसके के बाद भी जमीनी हकीकत को भाजपा के प्रदेश और केंद्रीय नेतृत्व समझ नहीं पा रही है ।साहू ने कहा कि पूरे झारखंड प्रदेश में तेली समाज की आबादी 15% से भी अधिक है। भारतीय जनता पार्टी के नेता तेली समाज को अपना बन्धूवा मजदूर समझते रहे हैं लेकिन अब तेली समाज ऐसा होने नहीं देगा प्रदेश में होने जा रहे उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को तेली समाज चुनाव हराकर अपना राजनीतिक ताकत दिखाने का काम करेगा ।श्री साहू ने कहा कि विगत कई वर्षों से भारतीय जनता पार्टी अपने प्रदेश कमेटी में तेली समाज को सिर्फ कॉलम पूरा करने के लिए एक आदमी को जगह देती है । श्री साहू ने कहा कि आने वाले दिनों में तेली समाज का एक प्रतिनिधि मंडल भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मिलकर अपनी बातों को रखने का काम करेगा। और अगर सकारात्मक बातें नहीं होती है तो पूरे प्रदेश में तेली समाज अपनी दिशा व दशा खुद तय करेंगे।