हिंगना में सती माता मंदिर बाजार चौक रायपुर में संताजी जगनाड़े महाराज जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अभिवादन किया गया. इस कार्यक्रम में विभागीय उपाध्यक्ष विदर्भ महाराष्ट्र प्रांतिक तेली समाज विशाल बांदरे, हिंगना तहसील एरंडेल तेली समाज अध्यक्ष भावेश कैकाड़े, समाजसेवक मारोतराव पारडकर, अरुण कैकाड़े, राजू ईटनकर, माणिक ईटनकर, निश्चल कैकाड़े, अंकित कैकाड़े, विक्की कैकाड़े, निखील नागोसे, कृणाल दुरबुडे, तृषाल दुरबुडे, मुकेश ईटनकर, राहुल देव्हारे, चेतन देव्हारे, अथर्व बांदरे उपस्थित थे. विभागीय उपाध्यक्ष विशाल बांदरे ने संताजी जगनाड़े महाराज के जीवन और कार्यों के बारे में प्रकाश डाला. संचालन विक्की कैकाड़े ने किया. आभार सचिन बांदरे ने माना.