16 मई को भोपाल में होगा प्रदेश स्तरीय सम्मेलन
जबलपुर तेली समाज की आबादी के अनुसार उसे राजनैतिक महत्व नहीं मिल रहा है और न ही सरकार द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों की पदस्थापना महत्वपूर्ण विभागों में की जा रही। उक्त बात शुक्रवार को आयोजित प्रेसवार्ता में राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन मध्यप्रदेश के नवनियुक्त मुख्य संरक्षक पूर्व विधायक किशोर समरीते ने कही। उन्होंने बताया कि साहू समाज की भारत में 14 प्रतिशत की आबादी 28 राज्य एवं 9 केन्द्र शासित प्रदेश में तथा 736 जिलों में है। व्यावसायिक एवं कृषि समाज की यह मुख्य पहचान है। भारत में जाट एवं गुर्जर आंदोलनों एवं मराठा आंदोलनों से की जाने वाली माँगों को सरकार सुनने को तैयार है, किंतु भारत में 14 प्रतिशत आबादी वाले साहू समाज की किसी भी बात को अनसुना किया जाता है, इसलिए मप्र के जम्बूरी मैदान पर 16 मई 2021 को प्रदेश स्तरीय साहू समाज का सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इसमें 1 लाख से अधिक साहू समाज के लोग पूरे प्रदेश से आकर अपनी एकजुटता का परिचय देंगे।
संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
महाराष्ट्र तेली समाज
जय संताजी, तेली समाज
तेली समाज You Tube
Sant Santaji Maharaj Jagnade