बरगढ़ जिला : पिछले करीब डेढ़ वर्षों से बरगढ़ जिला में अपराधियों पर नकेल कसने वाली महिला आइपीएस बरगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक पद्मिनी साहू को पुलिस महानिदेशक पदक के लिए मनोनित किया गया है। ओडिशा में कार्यरत महिला पुलिस अधिकारियों में पदमिनी की उल्लेखनीय सेवा और सफलता के लिए उन्हें इस पदक के लिए मनोनित किया गया है।
ओडिशा कैडर की पद्मिनी साहू वर्ष 2015 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं। सिविल सर्विसेज की परीक्षा में उन्हें 199वां रैंक हासिल हुआ था। आइपीएस अधिकारी के रूप में पदमिनी संबलपुर और भुवनेश्वर में कार्य करने के बाद उन्हें अगस्त 12019 में बरगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया था। जिला में कई सनसनीखेज हत्या, चोरी-डकैती, लूट, बैंक डकैती, हाईवे लूटेरे, नशा कारोबार के मामलों को सुलझाने में वह सफल रही हैं। एक महिला आइपीएस के रूप में उन्होंने अपनी योग्यता को साबित किया है।