सावर । साहू समाज की ओर से मां कर्मा देवी जयन्ती महोत्सव को लेकर बुधवार को धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । इस मौके पर शोभायात्रा निकाली गई । राहुल नैणवा ने बताया कि बावन माता मंदिर से गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा शुरू हुई। जो जहाजपुर गेट, निचला बास, गढ़ चौक, कुण्ड गेट, त्रिपटा बाजार, सदर बाजार, शाहपुरा गेट होते हुए कार्यक्रम स्थल बावन माता मंदिर पर पहुंची । शोभायात्रा में महिलाएं सिर पर कलश धारण कर मंगल गीत गाती चल रही थी । जुलूस में समाज के युवक व युवतियां बैण्ड की धुन पर थिरकते रहे । मां कर्मा देवी की झांकी वाहन में सवार थी । श्रद्धालु जुलूस के आगे ध्वज पताका लेकर चल रहे थे। बावन माता मंदिर में पूजा अर्चना के बाद समारोह में समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं सहित समाजसेवकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । इस दौरान समाज के महेन्द्र कुमार नैणावा ने कहा कि समाज में एकता जरूरी है । तभी समाज का विकास संभव है । उन्होंने मृत्युभोज, बाल विवाह, पैरावणी जैसी कुप्रथाओं कोबन्दकरने का आह्वान किया । कार्यक्रम आयोजकों ने मुख्य अतिथि का अभिनन्दन किया । कार्यक्रम के चलते बुधवार को साहू समाज के सभी प्रतिष्ठान बन्द रहे । बीती रात को साहू पंचायत भवन में भजन संध्या का आयोजन किया गया ।