सावर। अजमेर जिले की मार्बल नगरी सावर में तेलियान साहू समाज की और संत शिरोमणि मां कर्मा देवी की 104वीं जयन्ती महोत्सव को लेकर बुधवार को अनेक धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । इस अवसर पर सन्त शिरोमणि माँ कर्मा देबी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई । शोभायात्रा में तेलियान साहू समाज के लोगो की भारी भीड़नाचते गाते हुए चल रही थी । तेलियान साहू समाज के यूथ अध्यक्ष राहुल नैणवा के सानिध्य में कर्मा देवी की जयंती पर सुबह प्रसिद्ध धाम बावन माता से मय गाजे-बाजे के शोभायात्रा शुरू हुई। जो जहाजपुर गेट दरवाजा, सूरजपोल त्रिपटा बाजार सदर बाजार इलाहजीकाचोकसेगोल हथाई से शाहपुरा गेट दरवाजे से कार्यक्रम स्थल पर पहुंची । शोभायात्रा में महिलाएं सिर पर मांगलिक कलश लेकर मंगल गीत गाती हुई चल रही थी। जुलुस में समाज के युवक व युवतियां बैण्ड बाजो व ढोल नगाड़ों की धुन पर थिरकते चल रहे थे।जुलूस में नगर के मुख्य रूप से सार्वजनिक स्थलों पर युवकों ने अखाड़ा प्रदर्शन करके लोगो का उत्साह वर्धन किया।जुलुस में मां कर्मा देवी की भव्य झांकी वाहन में सजाई गई थी।साथ ही बावनमाता कि भी झांकी साथ साथ निकाली गई। श्रद्वालु जुलुस के आगे ध्वज पताका लेकर जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। इस दौरान शाहपुरा गेट चोरहे पर स्थित कार्यक्रम स्थल पर भी पूजा-अर्चना की गई। कार्यक्रम स्थल पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि साहू महासभा के सदस्य महेंद्र कुमार साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज में एकता व संगठन जरूरी हैं। तभी समाज का विकास संभव हैं। उन्होनें समाज के लोगो से समाज में व्याप्त मृत्युभोज, बाल विवाह, पैरावण जैसी कुप्रथाओं को बन्द करने का प्रस्ताव रखा। कार्यक्रम आयोजको ने मुख्य अतिथि सहित अन्य आगन्तुक अथितियों का माल्यार्पण व साफा बन्धन से स्वागत किया। कार्यक्रम के चलते बुधवार को तेलियान साहू समाज के सभी प्रतिष्ठान बन्द रहे। वहीं बीती रात को साहू पंचायत भवन में भजन संध्या का आयोजन हुआ। जिसमें कलाकारों ने मां कर्मादेवी की जीवन कथा पर प्रकाश डाला। इस मौके पर कलाकारों ने एक से बढकर एक भजनों की सरिता बहाते हुए समा बांध दी।