तखतपुर - माता राजिम जयंती के शुभ अवसर पर साहू भवन निगारबन्द में तहसील साहू संघ एवं युवा प्रकोष्ठ तखतपुर के तत्वावधान में माता राजिम की महाआरती का आयोजन किया गया । इस अवसर पर तहसील साहू संघ अध्यक्ष शंकर साहू ने स्वजातीय महा पुरुषों को याद किया व उनके कार्यों को युवा पीढ़ी तक पहुंचाने की बात कही । संपत साहू सरंक्षक ने राजिम माता की महिमा का वर्णन किया एवं तहसील युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष नैन लाल साहू के द्वारा समाज के युवाओं को संगठित हो सामाजिक हित मे कार्य करने के लिए प्रेरित किया । संत शिरोमणि माता राजिम के जीवन परिचय के बारे में संछिप्त उध्वोधन आर बी साहू न्याय प्रकोष्ठ अध्यक्ष, भुनेश्वर साहू, बोधराम साहू, हिमांचल साहू नगर अध्यक्ष ने दिया । मंच का संचालन महामंत्री रामलाल साहू ने किया । नरेंद्र साहू केंद्र अध्यक्ष,राज साहू जिला उपाध्यक्ष,दिनेश साहू सचिव, जति राम साहू कोषाध्यक्ष, दुर्गेश सरवन नंदू चुरावन रामप्रसाद सविता साहू भास्कर साहू बलराम प्रेम सागर छेदीलाल काशीराम बबलू वेद राम लाल मनहरण संतराम अभिषेक रवि लालजी दिलीप मनहरण प्रशांत साहू पुरा ऋषभ साहू, निहाल साहू राजकुमार साहू, अभिषेक साहू भास्कर साहू प्रेमसागर साहू व बड़ी संख्या में सामाजिकजन एवं पदाधिकारी व युवा साथी उपस्थित रहे । आभार प्रदर्शन संजय साहू के द्वारा किया गया । 
संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
महाराष्ट्र तेली समाज
जय संताजी, तेली समाज
तेली समाज You Tube
Sant Santaji Maharaj Jagnade