समस्त तेली साहू समाज भीलवाड़ा द्वारा, कोरोना महामारी के बढ़ते दुष्प्रभाव , दुष्परिणाम के मध्य गरीब, मजदूर ,जरूरतमंद लोगों को रोजी रोटी की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए, भोजन सामग्री के किट, निशुल्क वितरण किए गए । प्रदेश प्रवक्ता राम लाल तेली ने बताया कि तिलक नगर स्थित तेली समाज के नोहरे मे, तेली समाज के सपूत बेटो तथा तेली समाज युवा फाउंडेशन भीलवाड़ा के अपार सहयोग से, समस्त तेली साहू समाज द्वारा, कमजोर, निर्धन, जरूरतमंद परिवारो को,, 5 किलो आटा, आधा किलो दाल ,आधा किलो तेल, 1.1 किलो आलू, प्याज, नमक, व मिर्च मसाला आदि भोजन सामग्री के सैकड़ों किट,, निशुल्क, वितरण किए किए गए । इस मौके पर, बीजेपी जिलाअध्यक्ष लादू लाल तेली, नगर परिषद चेयरमैन राकेश पाठक, वार्ड नंबर 50 पार्षद उदय लाल तेली, गोपाल तेली , प्रहलाद तेली, शंकर लाल तेली ,रामेश्वर लाल तेली ,राजू तेली, प्यारे लाल तेली, राजकुमार तेली,नानूराम तेली, शिव लाल तेली, किशन लाल तेली, आनंद कुमार तेली, मनमोहन तेली, श्याम लाल तेली, नरेश सोनावा सहित कई समाज बंधु उपस्थित रहे ।

संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
महाराष्ट्र तेली समाज
जय संताजी, तेली समाज
तेली समाज You Tube
Sant Santaji Maharaj Jagnade