सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक वीडियो में तेली साहू समाज के विरूद्ध अमर्यादित भाषा के इस्तेमाल से नाराज तेली साहू समाज ने वर्चुअल बैठक कर इस विषय पर चर्चा की. तथा इसे पूरे समाज का अपमान मानते हुये इस वीडियो को वाट्सएप ग्रूप में पोस्ट करने वाले कांग्रेस नेता अंकित के विरूद्ध कार्रवाई करने की मांगको लेकर बागबाहरा थाने में आवेदन दिया. उक्त संबंध में समाज के पदाधिकारी जिला तेली साहू संघ के अध्यक्ष धरमदास साहू, तहसील अध्यक्ष भेखलाल साहू, गोकर्ण साहू संरक्षक जिला साहू संघ, सुरमाल परिक्षेत्र अध्यक्ष देवेश साहू, नगरसाहू समाज अध्यक्षप्रेम साहू, अधिकारी-कर्मचारी जिला संयोजक डॉ. लक्ष्मण साहू, ओमप्रकाश साहू संरक्षक तहसीलसाहू संघ, आनंद साहू अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ जिलासाह संघ, धनराजसाहू, मिलनसाहू, रवि फरूदिया, हरख साहू इत्यादि द्वारा बागबाहरा थाना जाकर उक्त विषय में आवश्यक जानकारी और कार्यवाहीबाबत् आवेदन प्रस्तुत किया गया. समाजके जिलाध्यक्षद्वारा कहा गया कि अंकित द्वारा पूरे समाज को आहत करने वाला वीडियो प्रेषित किया गया है. वे इस पोस्ट के लिए सार्वजनिक रूप से अपनी गलती स्वीकार करमाफी मांगे. अन्यथा, समाज द्वारा उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी.
संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
महाराष्ट्र तेली समाज
जय संताजी, तेली समाज
तेली समाज You Tube
Sant Santaji Maharaj Jagnade