मधुपुर - करौं प्रखंड के गंजोबाड़ी स्थित बाबा नायक धाम परिसर में शुक्रवार को राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन की बैठक आयोजित की गयी. जिला स्तरीय बैठक युवा जिलाध्यक्ष बालमुकुंद मंडल की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित महासंगठन के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सुनील साह ने कहा कि तेली समाज की एकजुटता और जागरूकता अति आवश्यक है, तभी समाज के लोगों को हर क्षेत्र में भागीदारी मिलेगी. उन्होंने कहा कि अगर समाज एकजुट नहीं रहेगा तो हमारा समाज आगे भी राजनीतिक और सामाजिक रूप से शोषण का शिकार बनाता रहेगा. इस अवसर पर महासंगठन का विस्तार करते हुए सर्वसम्मति से प्रदेश अध्यक्ष ने मधुपुर के जय प्रकाश मंडल को राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन का देवघर जिलाध्यक्ष और सारवां के रामलाल मंडल को जिला महामंत्री मनोनीत किया. मौके पर हेमलाल मंडल, गणेश मंडल, पुलिस मंडल, सुधीर मंडल, संजय मंडल, मोहन मंडल, जलधर मंडल, राजाराम कुमार मंडल , हरदेव मंडल, बासुदेव मंडल, श्याम सुंदर मंडल, रामनंदन मंडल आदि मौजूद थे.