बैरसिया : दिनांक 20 अक्टूबर 2021 को एक प्रतिनिधि मंडल मध्य प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के सलाहकार साहू पुरषोत्तम गुप्ता एडवोकेट के नेतृत्व में प्रदेश में साहू समाज पर हो रहे अत्याचार के संबंध में बीजेपी सरकार की तानाशाही रवैया बाबत नेता प्रतिपक्ष से मिला । पन्ना जिले में मोहन साहू के परिवार को वहां के दबंग लोगों ने एवं विधायक ने मिलकर गांव छोड़ने का फरमान जारी कर दिया है । मोहन साहू के ऊपर छुआछूत का आरोप लगाकर उससे गांव में सभी बर्तनों को साफ करवाया गया है । साहू परिवार को जान का भी खतरा है । प्रतिनिधिमंडल ने नेता प्रतिपक्ष श्री कमलनाथ जी से मांग की है फिर उसमें प्रशासनिक एव विधानसभा स्तर पर कार्रवाई करवाये । छुआछूत के मामले में रोक लगाने हेतु प्रभावी कर्रवाई करने का कमलनाथ जी ने वचन दिया है। प्रतिनिधिमंडल में जिला साहू समाज के पूर्व अध्यक्ष राजेश गुप्ता, सचिव श्री सुरेंद्र साहू सुरेश साहू मुस्लिम समाज के रहनुमा जनाब शाहिद मियां अरवेज खान सैयद कलाम अयूब नदवी संविधान बचाओ मंच के अमित बनसोर पिछड़ा वर्ग मोर्चा के अध्यक्ष किशोरी लाल कुशवाह राधा कृष्ण साहू समाज समिति के महामंत्री संजय साहू पूर्व युवक कांग्रेस के संजीव साहू गुडु भाई समाजसेवी अमीन खान । जिला साहू समाज के वरिष्ठ नेता श्री कैलाश नाथ साहू भी उस मौके पर उपस्थित थे ।