नागपुर । समिति की ओर से बुधवार को श्री संत जगनाड़े महाराज की जयंती के अवसर पर भव्य रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर, मास्क वितरण एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. संताजी ब्रिगेड के संस्थापक सचिव अजय धोपाटे के नेतृत्व में सुबह सात बजे दूध अभिषेक के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई. संताजी ब्रिगेड द्वारा रक्तदान शिविर, नेत्र जांच एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का हजारों लोगों ने लाभ उठाया। कोविड काल में मास्क का भी वितरण किया गया। साथ ही महाप्रसाद का वितरण किया गया। जगन्नाडे चौक पर पूरे कार्यक्रम की योजना हर साल की तरह संताजी ब्रिगेड तेली समाज महासभा द्वारा बनाई गई थी। इस अवसर पर विधायक कृष्णा खोपड़े, विधायक अभिजीत वंजारी, विधायक टेकचंद सावरकर, पूर्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, महापौर दयाशंकर तिवारी, नगर निगम विपक्ष के नेता तानाजी वनवे, राकांपा समूह के नेता दुनेश्वर पेठे, पार्षद मंगला गावरे, शेखर सावरबंधे और रमेशजी गिरडे उपस्थित थे. कार्यक्रम की सफलता के लिए संताजी ब्रिगेड के संस्थापक सचिव अजय धोपटे, अध्यक्ष विजय हटवार, कार्यकारी अध्यक्ष प्रकाश तितारे, बालाजी रेवतकर, कृष्णा कामदी, चंदू वैद्य, प्रतिभा खोबरागड़े, कविता रेवतकर, चित्रा मकाडे, आदि अथक परिश्रम किया। साथ ही विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक संगठनों के लोगों ने आकर संत जगनाडे महाराज को माल्यार्पण किया।
संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
महाराष्ट्र तेली समाज
जय संताजी, तेली समाज
तेली समाज You Tube
Sant Santaji Maharaj Jagnade