चंद्रपुर :- लोकतंत्र के सफलता नागरिकों की सक्रियता पर निर्भर है. भारत का तेली समाज राजनीति से अधिक व्यापार को महत्वपूर्ण समझता है. लोकतंत्र के सजग नागरिक के तौर पर तेली समाज से राजनीति में सक्रिय होने की अपील विदर्भ तेली समाज महासंघ के तहसील अध्यक्ष गोविल मेहरकुरे ने की. पठानपुरा वार्ड में यंग संताजी ब्रिगेड शाखा के उद्घाटन कार्यक्रम में उन्होंने यह बात कही. इस समय पार्षद वसंत देशमुख, पूर्व पार्षद आकाश साखरकर, समाज के नेता रमेश भूते, अजय वैरागड़े, नितेश जुमड़े, जितेंद्र इटनकर, शिरीष तपासे, शैलेश जुमड़े, विकास घटे, रामदास बनकर, भूषण देशमुख, दर्शन झाड़े, मयूर बनकर आदि उपस्थित थे. मेहरकुरे ने कहा कि जिले में तेली समाज की संख्या काफी है. किंतु समाज को उस स्थिति में राजनीति में अधिक स्थान नहीं दिया जाता. आगामी स्थानीय स्वराज संस्था के चुनाव में तेली समाज को बड़े पैमाने में स्थान हासिल करने के लिए युवाओं से सक्रिय होने की बात उन्होंने कही.