साहू समाज के प्रतिनिधि मंडल ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को ज्ञापन सौंपा । सत्येंद्र साहू ने बताया कि इसमें समाज के सक्रिय कार्यकर्ताओं को महापौर, पार्षद सहित पंचायत चुनावों एवं सहित निगम, मंडल, आयोग, संगठन में प्रतिनिधित्व देने की मांग की । इस मौके पर सत्येंद्र साहू दमोह, बंटी साहू छिंदवाड़ा, प्रभात साहू जबलपुर, राजेंद्र साहू गाडरवारा, रविकरन साहू जबलपुर, दिनेश साहू दतिया, भोलाराम साहू सिंगरौली, लक्ष्मी नारायण साहू इंदौर, सतीष साहू ग्वालियर, राजेश साहू भोपाल, जेएल गुप्ता सीधी, पप्पू साहू सतना, लखन साहू मैहर, राज साहू डिंडोरी, संतोष राठौर, जगदीश साहू कोकता, आशा साहू भोपाल, गिरजा साहू पूर्व पार्षद दमोह, जगन्नाथ गुरइया सागर, श्याम साहू इंदौर, ओम साहू, चंद्रमोहन साहू भोपाल, अमिताभ साहू कटंगी, योगेश साहू इटारसी, विनायक शाह सिंगरौली, सत्यनारायण साहू बनखेड़ी, नारायन साहू करोंद, सीताराम राठौर दमोह, जयप्रकाश साहू सीधी, मनीष साहू रीवा, डीके साहू राहतगढ़, मनमोहन साहू शमसाबाद, मनोज साहू आष्टा सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे।
संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
महाराष्ट्र तेली समाज
जय संताजी, तेली समाज
तेली समाज You Tube
Sant Santaji Maharaj Jagnade