खरसावां, 19 दिसम्बर, खरसावां प्रखंड के अंतर्गत आसनतलिया गांव में जिला स्तरीय राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन की एक बैठक जिलाध्यक्ष शिव कुमार साह की अध्यक्षता में की गई. इस बैठक में समाज को सशक्त बनाने, समाज के हक और अधिकार के लिए सामाजिक एकता पर बल दिया गया. साथ ही तेली समाज के पिछड़ेपन पर चिंता व्यक्त करते हुए पिछड़े समुदायों (ओबीसी) को ३६ प्रतिशत आरक्षण. देने की मांग की गई. इस बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित स्तरीय राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार साहू ने कहा कि तेली समाज के साथ सबसे ज्यादा राजनीतिक शोषण हुआ है. जिलाध्यक्ष शिव कुमार साह ने कहा कि तेली जाति शिक्षा सहित मूलभूत सुविधा से काफी वंचित है. उन्होंने कहा कि किसी भी देश, जिला या समाज का विकास तभी माना जाएगा जब सभी गरीबों का उत्थान होगा. उन्होंने समाज को एकजुट रहने को कहा. साथ ही मांग पूर्ति के रणनीति बनाने की बात कही. अगर सरकार उनकी मांगों को नहीं मानेगी तो आने वाले दिन में व्यापक आंदोलन का सहारा लेना पड़ेगा. तेली समाज ने संघर्षरत रहने का संकल्प लिया. इस बैठक में मुख्य रूप से शितल प्रसाद साव, कृष्णा चन्द्र साहू, संजय कुमार साहू, विश्वनाथ पानीघराई, केतन मोहन साहू, नगेन्द्र साहू, चितरंजन साहू, जितेन्द्र साहू, वरूण साहू, नेपाल साहू, मिनकेतन साहू, वंसत साहू, सुशमा साहू, चन्द्रकांती साहू, जानकी साहू, विमला देवी, मीना देवी, आशा साहू, मिनु साहू, चांदनी साहू, पार्वती देवी, अनीता देवी आदि तेली समाज के लोग उपस्थित थे.