बराकघाटी तेली साहू समाज की बैठक कलाइनचेरा फुटबॉल मैदान में हुआ। सभा मे कलाईनचौरा और उसके आसपास के गांव से लगभग ४०० आदमी आए हुए थे। जिलापरिषद सदस्य धनन्जय तेली की अध्यक्षता में सभा की शुरुआत हुई। सभा के मुख्य अतिथि सिलचर के व्यवसायी एवं समाजसेवी संगठन के संस्थापक मनोज कुमार साह ने अपने वक्तव्य में कहा कि संगठन क्यो जरूरी है अगर समाज संगठित रहेगा तो हर कार्य मुमकिन है हम लोग प्रयास कर रहे है कि हम बराकघाटी में एक ऐसा तेली समाज बनाये जो नशा मुक्त, दहेज मुक्त कुरीतियाँ मुक्त समाज हो। हमारे समाज के बच्चे अच्छी शिक्षा हासिल करे हम लोग उस पर प्रयास कर रहे है । सभा के अध्यक्ष धनंजय तेली बोले हम लोगो को अंग्रेजों ने विभिन्न प्रदेशों से लेकर यहाँ आए उन्होंने चले गए लेकिन जो काम हमे लगा कर गए गए हम आज भी वही कर रहे है । हमलोग तेली है हमलोग की जाति व्यवसायी जाति है लेकिन नशा के आदि होने के कारण हम लोग बागान में ही अब तक १७० के हाजीरा पर काम कर रहे है । सीमा सुरक्षा बल के सेवानिवृत्त अधिकारी चंदन तेली बोले कि हमे गर्व है कि हम तेली कुल में जन्मे जिस कुल में दानवीर भामाशाह शाह , महात्मा गांधी नरेंद्र मोदी जैसे लोग है । हमलोग बनिया है नौकरी देने वाले जाति के है किसी के पास नौकरी करने वाले नही । हमलोगों को जागरूक होना पड़ेगा बच्चों को शिक्षित करना पड़ेगा। सभा मे बराकघाटी के लगभग विभिन्न क्षेत्रों से लोग पहुचे हुए थे । सिलचर से मनोज कुमार साह मोतीनगर से मदन साहू मनोज साहू, धोलाई से दीपक साहू, मनोज साहू ,रामनगर से परीक्षित साहू, कनाई साहू आइरोगमरा से चंदन साहू, आलियांपुर से छोटेलाल साहू लालबाग से अतुल तेली, बरखोला से शायमसुन्द साहू प्रदीप साहू बिक्रम पुर बागान से मनोरंजन तेली मयनागढ़ से श्री प्रसाद तेली डोलू बागान से प्रभु तेली । कलाइनचेरा बागान में ऐसा माहौल बना था जिसे की कोई मेला लगा हुआ है लोगो मे बहुत खुशी और जश्न का उमंग था । सभा का संचालन शंकर तेली ने किया। उल्लेखनीय है कि युवा व्यवसायी मनोज कुमार साह कोविद महामारी के समय भी बराकघाटी के गाँव गाँव में जाकर तेली साहू समाज के लोगों के साथ सभाए की. नतीजन इतनी बड़ी संख्या में समाज के लोग आये.