बूंदी. अखिल भारतीय तेली महासभा के तत्वावधान में प्रदेश अध्यक्ष सम्मान और तहसील कार्यकारिणी शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ । समारोह में महिला जिला अध्यक्ष पद पर ममता अजमेरा को मनोनीत किया । कार्यक्रम भक्त शिरोमणि मां कर्मा बाई की जयंती के उपलक्ष्य में हुआ था । कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ एनके जेतवाल प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय देवली थे । इस कार्यक्रम में मां कर्मा बाई के जीवन एवं तेली समाज को प्रगति के पद पर ले जाने, समाज को संगठित रहने एवं मातृशक्ति को बढ़ावा देने के लिए सभी ने अपने विचार व्यक्त किए ।

इस अवसर पर अखिल भारतीय तैली महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बाबूलाल राठौर, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष सूरज राठौर, प्रदेश अध्यक्ष शिवजी चंद्रवाल, प्रदेश युवा अध्यक्ष ओमप्रकाश तेली, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ओमप्रकाश पडियार, जिला अध्यक्ष भंवर लाल चौधरी, प्रदेश महामंत्री लादू लाल तेली, भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष शंकर लाल तेली, मोहनलाल मंगरोला, राष्ट्रीय प्रवक्ता राम लाल तेली, जिला युवा अध्यक्ष देवेंद्र राठौर, मोहनलाल राठौर, रामकरण राठौर, पुरुषोत्तम राठौर, सीता अजमेरा, सारिका एवं सोनिया राठौर मौजूद रहे। 16 मई को होने वाले निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन संयोजक मनमोहन अजमेरा ने सभी से सहयोग की अपील की। इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष व कार्यक्रम के आयोजक चंद्र प्रकाश राठौर ने अपनी कार्यकारिणी की घोषणा की।
संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
महाराष्ट्र तेली समाज
जय संताजी, तेली समाज
तेली समाज You Tube
Sant Santaji Maharaj Jagnade