कोतमा / चैत्र प्रतिपदा नव वर्ष प्रारंभ में माँ कर्मा एवं नर्मदा पालकी कलस यात्रा में हेलीकॉप्टर से अनूपपुर जिले के तक्षशिला पधारे राष्टीय अध्यछ मुरारी गुप्ता,राष्टीय यूवा महा मंत्री जेपी साहू ,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष,प्रदेश अध्यक्ष रविकरन ,जिला अध्यक्ष पुरषोत्तम साहू, जिला महामंत्री चुनने लाल साहू, सलाहकार मंगल दिन साहू, जिला उपाध्यक्ष सुरेश साहू, जीवन लाल साहू सलाहकार,तेज प्रसाद साहू सह मीडिया प्रमुख ,कमलेश साहू जिला अध्यक्ष, अभिषेक साहू विकाश साहू ,बृजेश साहू, रोहणी साहू, हेमंत साहू, लल्ला साहू रोहित साहू ,मुन्ना साहू, अरुण साहू ,गुंजन साहू ,रानी साहू वा उपस्थित समस्त पदाधिकारी गण का कहना साह समाज हमेशा से सामाजिक राजनीतिक और अन्य कई मद्दों में हमेशा से अन्य समाज के साथ खड़ा रहा और अंत तक अन्य लोगो का साथ भी दिया पर अब समय आ गया हैं साह तेली महासंगठन अपने हक की लड़ाई लड़ेगा और पीछे नई हटेगा साहू समाज मे भी ऐसे कई लोग हैं जो राजनीतिक संगठन से जुड़ा है और उन्हें सम्मान नही दिया जाता और हमे राजनीतिक मंच हो या सार्वजनिक मंच हो हमे बहोत दूर रखने की कोशिश की गई अब साहू महासंगठन को अगर भुलाया गया तो साहू समाज खुल कर उनका विरोध करेगा और अब समाज को धीरे धीरे एकता के समूह में बांधने का कार्य हम करेंगे,राजनीतिक मंच हो या सार्वजनिक मंच हम अपना अपमान नही सहेंगे,इसके अलावा साहू तेली समाज अन्य कई कार्यो पर भी नजर रखेगा जैसे सादी विवाह हो या किशी सुख दुख का कार्य हो अब हम सब एक है समाज की समस्या किशी एक कि जवाबदारी नही समस्त साहू समाज की है शादी विवाह सुख दुख अन्य कई मुद्दों पर साहू समाज को पैनी नजर रखनी होगी वही साहू समाज के जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम साहू ने भी खुले मंच से यलगार किया कि साहू समाज अनूपपुर को अब किशी भी समस्या के लिए ज्यादा परेशसन होने की आवश्यकता नही होगी और कार्यक्रम के अंत मे आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने की बात कही गई और जल्द ही आगामी कार्यक्रम की दिन तिथि भी जल्द ही तय करने की बात कही गई ,साहू समाज जिंदाबाद कर्मा माता की जय करे के साथ कार्यक्रम का हुवा समापन। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के दूर-दूर से हजारों तेली साहू समाज के लोग उपस्थित हुए।