बिहार प्रदेश में तेली समाज के व्यक्तियों की हत्याओं का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। विगत एक वर्ष में पांच हत्याएं हो चुकी जिससे तेली समाज बहुत ही आहत हैं। राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के बिहार प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साव ने अपने दुख व्यक्त करते हुए शासन प्रशासन से आह्वान किया है । की जिन अपराधियों ने दिल्ली समाज के व्यक्तियों की हत्या में जीत रहे उन्हें शासन और प्रशासन जल्द से जल्द कानूनी कार्रवाई कर के अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दे गोपाल साव जी ने कहा कि बड़े ही दुख की बात है। की एक वर्ष में समाज के पांच पांच व्यक्तियों की हत्या की जाती है। फिर भी कानून के रक्षक और कानून के संचालक राज्य सरकार, पुलिस महकमा इनके कानों में जूं तक नहीं रेंगता। गोपाल साव जी ने बिहार सरकार से मांग की है की अपराधियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा न दी गई तो तेज समाज सड़कों पर उतरेगा, तेली समाज के उन व्यक्तियों की सूची जिनकी पिछले एक वर्ष में अपराधियों द्वारा टारगेट बनाकर हत्या की गई ।