भामाशाह जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के द्वारा महान जुटान चलो एग्रिको मैदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। भामाशाह जयंती को साहू सम्मान दिवस के रूप में मनाया गया कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने भामाशाह की प्रतिमा पर संयुक्त रूप से माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय तेली साह महासंगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू सम्मानित अतिथि महिला प्रदेश अध्यक्ष प्रियंका साहू उपस्थित हुए। मौके पर मुख्य अतिथि सुनील साहू ने साहू समाज के लोगों को एकजुटता का आह्वान किया सामन्ती मनुवादी प्रवृत्ति के लोगों द्वारा समाज के सम्मानित सदस्य एवं झारखंड सरकार के पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री योगेंद्र साहू एवं उनकी पत्नी निर्मला देवी को झूठे मुकदमे में फंसाकर उनको सजा दिलाने का जो काम किया गया है उसके विरुद्ध समाज के सदस्यों द्वारा निंदा प्रस्ताव पारित किया गया समाज के वरीष्ठ नेता राजकिशोर प्रसाद ने झारखंड सरकार द्वारा किए गए वादे के अनुसार ओबीसी समाज को २७ % आरक्षण देने की मांग की।
कार्यक्रम का सफल संचालन धर्मेंद्र कुमार व धन्यवाद ज्ञापन शशिकांत महाराज ने किया। कमेटी के सदस्यों द्वारा बुजुर्गों एवं सम्मानित सदस्यों को शॉल एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। अंत में भामाशाह का भोज ग्रहण किया एवं हजारों की संख्या में एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया । सफल बनाने में मुख्य रूप से चंडी चरण साहू, शेखर प्रसाद, नागेन्द्र साहू, कुंदन लाल, श्याम साहू, कृष्णा साहू, विनय साहू, भोला साहू, दिलीप साहू, दिलीप कुमार गुप्ता, अजय साव, मिन्टू, शाहिद, सरवन गोराई, गोली साहू, दिलीप साहू, सदन कुमार साहू, शांति देवी, इंदू देवी, बिन्दू देवी, शोभा गुप्ता, रीमा साहू, श्याम शाह, जयशंकर शाह, कान्हा शाह, दीपक कुमार, राजकुमार, कामता साहू, त्रिवेणी साहू, छोटु साहू आदि का सहयोग रहा इसके साथ सैकड़ों कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।