दुमका - तेली समाज के पुश्तैनी व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए तेल व्यवसाय बोर्ड का गठन करने सहित अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन दुमका इकाई की ओर से मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम प्रेषित एक ज्ञापन अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो को सौंपा गया । ज्ञापन में संगठन ने मुख्यमंत्री से देवघर जिला के बाबा नायकधाम गंजोबाडी, मधुपुर को पर्यटन स्थल घोषित करने, देश भक्त दानवीर भामाशाह के जन्मदिवस को सरकारी अवकाश घोषित करने महाशिवरात्री के दिन बाबा वैद्यनाथ मंदिर में तेली समाज की सम्मानित कांग्रेस विधायक अम्बा प्रसाद को अपमानित करने वाले पूर्व प्रबंधक रमेश परिहस्त के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई करने और बाबा बैद्यनाथ मंदिर प्रबंधन समिति में तेली समाज से कम से कम एक प्रतिनिधि का स्थान सुनिश्चित करने की मांग की है । जिला अध्यक्ष बबलु मंडल के नेतृत्व में अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपने वाले संगठन के प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह अधिवक्ता शंकर मंडल, नरेश मंडल, कृष्णा कुमार साह, अशोक मंडल, प्रदीप मंडल, अधिवक्ता शुभंकर मंडल, अधिवक्ता नंदलाल मंडल, दिनेश चंद्र मंडल, नरेंद्र नाथ मंडल समेत अन्य उपस्थित थे ।