उरई (जालौन)। राजनीति से लेकर सामाजिक कार्यो में सदैव सक्रिय रहने वाले एवं वित्तविहीन शिक्षक महासभा के प्रांतीय अध्यक्ष अशोक राठौर को हाल में राष्ट्रीय तेली साहू संगठन में राष्ट्रीय जिम्मेदारी दी गयी है। इसको लेकर उनके समर्थकों में खुशी का आलम है ।
राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन दिल्ली की राष्ट्रीय कार्यसमिति एवं प्रदेश इकाई की वाराणसी में हुई बैठक में राष्ट्रीय संरक्षक मदन हजारीलाल गुप्ता द्वारा उत्तर प्रदेश माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक कुमार राठौर को राष्ट्रीय अध्यक्ष (राजनीतिक प्रकोष्ठ) की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है । इस सम्बन्ध में श्री राठौर ने कहा कि संगठन द्वारा उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है वह उसका पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ पालन करते हुए देश एवं प्रदेश में राजनीतिक चेतना फैलाने का पूरा प्रयास करेंगे तथा समाज को उचित महत्व दिलाने के लिये पूरे समपर्ण के साथ काम किया जायेगा ।
संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
महाराष्ट्र तेली समाज
जय संताजी, तेली समाज
तेली समाज You Tube
Sant Santaji Maharaj Jagnade