रायपुर। आगामी 10 जून को 57 राज्यसभा सीटों पर चुनाव होने हैं. इनमें दो सीटें छत्तीसगढ़ की भी हैं. राज्य में दो सीटों पर चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं और कई दावेदार भी सामने आ गए हैं. इनमें अगर बाहरी दावेदारों को छोड़ दिया जाए तो प्रमुख रूप से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय साहू ने राज्यसभा के लिए अपनी दावेदारी पेश की है इस संबंध में अजय साहू ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलकर राज्यसभा में जाने की इच्छा जाहिर की है । साहू समाज को राज्यसभा में अभी तक प्रतिनिधित्व नहीं नहीं मिल पाया है। श्री साहू के राज्यसभा सदस्य के लिए दावेदारी पेश करने के बाद साहू समाज ने यह उम्मीद लगाई है कि कांग्रेस सरकार अजय साहू को राज्यसभा के लिए टिकिट देती है तो साहू समाज को राज्यसभा में प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा ।
गौरतलब है कि चरणदास महंत और पूर्व सांसद पीआर खूटे ने भी राज्यसभा के लिए दावेदारी पेश की है. खबर है कि खूटे ने पिछले दिनों कांग्रेस की राष्टीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर अपनी दावेदारी पेश की थी. वहीं अजय साहू ने सीएम भूपेश बघेल से मिलकर राज्यसभा जाने की अपनी इच्छा जाहिर की है. इससे पहले छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत भी राज्यसभा जाने की इच्छा जाहिर कर ही चुके हैं. दावेदारों की लिस्ट यहीं सीमित नहीं है, बता दें कि राज्यसभा जाने वालों में खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन और खादी बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी के नामों की भी चर्चा है. छत्तीसगढ़ में दो राज्यसभा सीटों पर चुनाव होने हैं और विधायकों की संख्या को देखते हुए दोनों सीटें कांग्रेस के खाते में जानी तय हैं. चर्चा है कि छत्तीसगढ़ की दो सीटों में से एक सीट पर स्थानीय नेता को और एक सीट पर किसी राष्ट्रीय स्तर के नेता को राज्यसभा भेजा जा सकता है. राष्ट्रीय स्तर से जिस नेता को राज्यसभा भेजे जाने की चर्चा है, उनमें प्रियंका गांधी, पी. चिदंबरम और कपिल सिब्बल का नाम शामिल है. गौरतलब है कि विधानसभा में संख्या बल में कांग्रेस बहुत ज्यादा होने के कारण भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा चुनाव के लिए चुप्पी साध ली है।